दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें - भारत में कोरोना वायरस

देशभर में अब तक 12.82 लाख से अधिक कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि इस महामारी के कारण 39,795 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 857 लोगों की मौत हुई है. बुधवार सुबह तक देश में कोरोना रिकवरी रेट 67.19 प्रतिशत तक पहुंच गया और कोरोना संक्रमण की दर 8.47 प्रतिशत है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.

covid-19-news-from-across-the-nation
देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

By

Published : Aug 5, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 10:48 PM IST

हैदराबाद : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 19 लाख के पार पहुंच गए हैं. बुधवार को देशभर में कोरोना वायरस के 52,509 नए मामले सामने आए हैं. लगातार सातवें दिन कोरोना के 50,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 12,82,215 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं.

भारत में कोरोना वायरस

दिल्ली
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक अगस्त से होटल और साप्ताहिक बाजारों के कामकाज की अनुमति देने के राज्य सरकार के फैसले को पलट दिया है. हालांकि, स्ट्रीट वेंडर्स और फेरीवालों को एक अगस्त से अधिक समय तक काम करने की अनुमति देने के प्रस्ताव को अनलॉक 3 के तहत मंजूरी दे दी गई है.

इजराइल में विकसित कोविद-19 के लिए रैपिड टेस्ट किट उपयोगी साबित हो रही है. मंगलवार को शहर में छह जगहों पर लगभग 20,000 लोगों का परीक्षण किया गया. इनमें लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, सर गंगा राम अस्पताल और आकाश सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अलावा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा संचालित केंद्र शामिल हैं.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में ठहराव के संकेत दिख रहे हैं. जिसके चलते राज्य सरकार ने अपने 'मिशन बिगिल अगेन' के तहत नए दिशा-निर्देशों के जरिए प्रतिबंधों को आसान बनाने और अधिक गतिविधियों को मंजूरी देने की शुरुआत की है.

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में अब तक 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 107 पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

मध्य प्रदेश
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधवार को कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह भोपाल के एक निजी अस्पताल में पिछले 11 दिनों से भर्ती थे.

डॉक्टरों ने शिवराज सिंह चौहान को एक सप्ताह के लिए घर में क्वारंटाइन रहने और अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी है.

तेलंगाना
राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को कोरोना के 2,012 नए मामले मिले हैं और इस संक्रामक रोग से 13 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 70,958 हो गई और अब तक 576 लोगों की मौत हुई है.

उत्तराखंड
अल्मोड़ा जिले में जेल प्रशासन ने नए कैदियों के लिए आकाशवाणी केंद्र के स्टाफ क्वार्टर में एक अस्थाई जेल बनाई है. इसका मकसद मुख्य जिला जेल में बंद कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाना है.

ओडिशा
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को दो प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया. यह प्लामा बैंक एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, ब्रह्मपुर और वीआईएमएसएसआर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बुर्ला में बनाए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर
साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए बीएसएफ और सीआईएसएफ में 1,356 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी.

आईटीबीपी और बीएसएफ के डीजी एसएस देसवाल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होने के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Last Updated : Aug 5, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details