दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें - केंद्रीय गृह मंत्रालय

सरकार ने देशभर में अनलॉक-3 के लिए बुधवार को दिशानिर्देश जारी कर दिये, जिनमें निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर और अधिक गतिविधियों की अनुमति दी गयी है, लेकिन स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. राजनीतिक और धार्मिक समागमों पर भी रोक जारी रहेगी.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Jul 29, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 11:04 PM IST

हैदराबाद : सरकार ने देशभर में अनलॉक-3 के लिए बुधवार को दिशानिर्देश जारी कर दिये, जिनमें निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर और अधिक गतिविधियों की अनुमति दी गयी है, लेकिन स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. राजनीतिक और धार्मिक समागमों पर भी रोक जारी रहेगी. कोरोना वायरस के कारण 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद सरकार ने पहली बार योग संस्थानों और जिम को पांच अगस्त से खुलने की अनुमति दी है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय अलग से मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से गहन विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. हालांकि मंत्रालय के अनुसार, रात में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी (रात्रिकालीन कर्फ्यू) को हटा लिया गया है. अनलॉक 3 के दिशानिर्देश एक अगस्त से प्रभाव में आएंगे और निषिद्ध क्षेत्रों (कन्टेनमेंट जोन) में 31 अगस्त तक लॉकडाउन कड़ाई से लागू रहेगा. प्रतिबंधित गतिविधियों में मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार और सभागारों का खुलना शामिल है. सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह और अन्य बड़े समागम भी 31 अगस्त तक प्रतिबंधित रहेंगे. इनके अतिरिक्त निषिद्ध क्षेत्र के बाहर अन्य सभी गतिविधियों की इजाजत होगी.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15.31 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 48,513 नए मामले दर्ज किए गए और 768 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,09,447 तक पहुंच गए हैं.

दिल्ली
कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के एनएनजेपी अस्पताल में सोमवार को एक भी मौत नहीं हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की कि कल हमारे सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में कोई मौत नहीं हुई.

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि ‘पिछले कुछ महीनों में कोविड-19 के कारण कम से कम एक मौत प्रतिदिन दर्ज की गई, लेकिन कल एलएनजेपी में कोई भी मौत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम तक अस्पताल के 2,000 बेड में से 389 पर कोविड-19 के रोगी भर्ती हैं, जिनमें से 88 आईसीयू में हैं और दो वेंटिलेटर पर हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1,035 मामले, 1,126 रिकवर / डिस्चार्ज और 26 मौतें रिपोर्ट हुईं. कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 1,33,310 है, जिसमें 1,18,633 रिकवर/डिस्चार्ज, 10,770 सक्रिय मामले और 3,907 मौतें शामिल हैं.

बिहार
राज्य में कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण के बीच आज सबसे अधिक जांच की गई. राज्य में 17794 परीक्षण किए गए. राज्य में कोरोना रोगियों की रिकवरी दर 66.43 फीसदी है. वहीं राज्य में अब तक कुल 30,504 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में में सक्रिय रोगियों की संख्या 15,141 है. इस बीच पटना के सिविल सर्जन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

राजस्थान
राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज एक बयान जारी कर सालाना स्वतंत्रता दिवस समारोह एट-होम को रद्द कर दिया है. स्वतंत्रता दिवस एट-होम कार्यक्रम आमतौर पर हर साल 15 अगस्त को राजभवन में आयोजित किया जाता है.

ओडिशा
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,068 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 29,175 हो गई है. 18,060 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 10,920 एक्टिव केस हैं.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 6,866 हो गई है, जिसमें 279 नए मामले आज रिपोर्ट किए गए. सक्रिय और रिकवर मामलों की संख्या क्रमशः 2,945 और 3,811 है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details