दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमण से जुड़ीं देशभर की अहम खबरें - Delhi infection

कोरोना महामारी और कई राज्यों में बाढ़ को देखते हुए, निर्वाचन आयोग ने इस साल 8 सीटों पर होने वाले उप चुनाव सितंबर तक टाल दिए हैं. इसी बीच, राष्ट्रीय राजधानी ने दिल्ली में गुरुवार को 3,947 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. यह एक दिन में रिपोर्ट किए जाने वाले सर्वाधिक मामलें हैं.

covid-19-news-from-across-the-nation
भारत में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jul 23, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 11:30 PM IST

हैदराबाद : भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए यह सवाल उठना लाजमी है कि अन्य देशों की तुलना में क्या, भारत का स्वास्थ्य ढांचा चरमरा गया है ? हालांकि, भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की रिकवरी दर ऊंची है और मृत्यु दर भी कम है. भारत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने के 121 दिन पूरे हो चुके हैं. इसी बीच कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश लगाने की कोशिशें जारी हैं. गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक COVID-19 मामले 12 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.

दिल्ली

गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1,041नए मामले सामने आए और 24 लोगों की मौत हो गई. राज्य संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,27,364 हो गई है. वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,745 हो गया है.

23 जुलाई को भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में चल रही लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी और बाढ़ के मद्देनजर कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदोरिया को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया .

केंद्रीय मंत्री मे एक दिन पहले हुई कैबिनेट दल की बैठक में भाग लिया था, जिसमें हरदीप सिंह दांग और ओ पी सकलेचा उनके करीब ही बैठे थे.

इसके अलावा भदोरिया राज्यपाल लालजी टंडन की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे. उनके अलावा टंडन के अंतिम संस्कार में राज्य के सीएम सिवराज चौहान और अन्य नेताओं ने भी शिरकत की थी.

बिहार

बिहार जनता दल (यूनाइटेड) के नेता बिंदी यादव की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. बिंदी यादव जेडीयू के विधानसभा सदस्य मनोरमा देवी के पति हैं.

बता दें कि बिहार में प्रति लाख जनसंख्या पर 3423 परीक्षण अनुपात दर्ज किया गया है. जबकि राज्य में मृत्यु दर 0.69 फीसदी है. बिहार में अब तक कोरोना के 30,369 केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 10,506 अभी भी सक्रिय हैं. कोरोना के कारण बिहार में मृतकों की संख्या 217 हो गई है.

राजस्थान

राजस्थान के जोधपुर में संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. इस वृद्धि का मुकाबला करने के लिए राज्य प्रशासन एक ने एक नया तरीका ईजाद किया है.

राज्य प्रशासन अब भीलवाड़ा मॉडल पर रामगंज मॉडल अपनाने के लिए कमर कस रहा है. रामगंज मॉडल के तहत भीड़ भाड़ वाले इलाकों में क्लस्टर आधारित परीक्षण किए जाएंगे.

बता दें कि नैदानिक नमूनों की रैंपिंग समुदाय के प्रसार की जांच करने के लिए की जाती है. जांच से पहले जोधपुर के सामुदायिक सदस्यों ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सहयोग करने के लिए स्थानीय विधायकों और धार्मिक नेताओं से अपील की .

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हाल ही में रोगियों पर टॉक्सिलुजाब इंजेक्शन भी प्रभावी साबित हुआ है और इसका उपयोग उपचार में किया जाएगा.

Last Updated : Jul 23, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details