हैदराबाद : भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए यह सवाल उठना लाजमी है कि अन्य देशों की तुलना में क्या, भारत का स्वास्थ्य ढांचा चरमरा गया है ? हालांकि, भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की रिकवरी दर ऊंची है और मृत्यु दर भी कम है. भारत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने के 121 दिन पूरे हो चुके हैं. इसी बीच कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश लगाने की कोशिशें जारी हैं. गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक COVID-19 मामले 12 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.
दिल्ली
गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1,041नए मामले सामने आए और 24 लोगों की मौत हो गई. राज्य संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,27,364 हो गई है. वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,745 हो गया है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में चल रही लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी और बाढ़ के मद्देनजर कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदोरिया को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया .
केंद्रीय मंत्री मे एक दिन पहले हुई कैबिनेट दल की बैठक में भाग लिया था, जिसमें हरदीप सिंह दांग और ओ पी सकलेचा उनके करीब ही बैठे थे.
इसके अलावा भदोरिया राज्यपाल लालजी टंडन की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे. उनके अलावा टंडन के अंतिम संस्कार में राज्य के सीएम सिवराज चौहान और अन्य नेताओं ने भी शिरकत की थी.