दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमण से जुड़ीं देशभर की अहम खबरें - मध्य प्रदेश में कोरोना

देश में पिछले 24 घंटे में 38,444 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.9 लाख से अधिक हो गई है, जिसमें से 7.5 लाख लोग ठीक इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं 4.1 लाख सक्रिय मामले हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया है.

etv bharat
भारत में कोरोना

By

Published : Jul 22, 2020, 11:06 PM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना के 11,92,915 मामले हैं, जिसमें से 28,732 मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना रिकवरी रेट 63.1 फीसदी है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में आज सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच 26 जून से 10 जुलाई के बीच सीरो सर्वे किया गया था, जिसमें 21 हजार से ज्यादा लोगों का सैंमल लिया गया था. इसमें से 23.48 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई. यानी दिल्ली की करीब एक चौथाई आबादी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुकी है.

भारत में कोरोना

उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने कहा कि अब प्रदेश में कोरोना वायरस के रोगियों के इलाज के लिए निजी अस्पताल भी कर सकेंगे . इसके लिए सरकार ने निजी अस्पातालों में न्यूनतम शुल्क और अलग वार्ड सहित कई नियमों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

झारखंड
भाजपा विधायक सीपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के बाद सीपी सिंह झारखंड के तीसरे ऐसे सक्रिय नेता हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सीपी सिंह के चचेरे भाई उनसे मिलने आए थे, बाद में जांच कराने पर उनके भाई पॉजिटिव पाए गए थे. इसी आधार पर सीपी सिंह ने खुद अपनी जांच सदर अस्पताल में कराई थी.

बिहार

राजधानी पटना के एम्स अस्पताल में अब तक कोरोना से पांच डॉक्टरों की मौत हो गई है. समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. आर आर झा से पहले चार अन्य चिकित्सकों की भी मौत कोरोना से हो चुकी है. एम्स के नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सुबह में डॉ. आर आर झा और बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई. वहीं, दूसरे डॉक्टर जीएन दास की भी मौत हो गई. दोनों डॉक्टरों की स्थिति काफी गंभीर थी.

ओडिशा
ओडिशा सरकार कोरोना से लड़ने के लिए वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (CAMPA) और ओडिशा खनिज असर क्षेत्र विकास निगम (OMBADC) से धनराशि उधार लेगी. बता दें कि ओडिशा सरकार ने कोरोना प्रबंधन पर लगभग 1912 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

मध्य प्रदेश
शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए, कोरोना संक्रमण की व्यापकता को ध्यान में रखकर 24 जुलाई से 10 दिनों तक राजधानी भोपाल को लॉकडाउन करने का फैसला किया है. इस फैसले के तहत सिर्फ सरकारी राशन की दुकानें, दवाइयां, सब्जी और दूध की दुकाने खोली जाएंगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि आना जाना प्रतिबंधित रहेगा और लोगों को बाहर जाने के लिए ई-पास की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details