हैदराबाद : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना के 11,92,915 मामले हैं, जिसमें से 28,732 मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना रिकवरी रेट 63.1 फीसदी है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में आज सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच 26 जून से 10 जुलाई के बीच सीरो सर्वे किया गया था, जिसमें 21 हजार से ज्यादा लोगों का सैंमल लिया गया था. इसमें से 23.48 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई. यानी दिल्ली की करीब एक चौथाई आबादी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुकी है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने कहा कि अब प्रदेश में कोरोना वायरस के रोगियों के इलाज के लिए निजी अस्पताल भी कर सकेंगे . इसके लिए सरकार ने निजी अस्पातालों में न्यूनतम शुल्क और अलग वार्ड सहित कई नियमों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
झारखंड
भाजपा विधायक सीपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के बाद सीपी सिंह झारखंड के तीसरे ऐसे सक्रिय नेता हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सीपी सिंह के चचेरे भाई उनसे मिलने आए थे, बाद में जांच कराने पर उनके भाई पॉजिटिव पाए गए थे. इसी आधार पर सीपी सिंह ने खुद अपनी जांच सदर अस्पताल में कराई थी.