दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, कोरोना से जुड़ी देशभर की बड़ी खबरें - ओडिशा में कोरोना

राजधानी दिल्ली के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. इसके साथ ही तेजी से स्वास्थ्य दर में वृद्धि हो रही है. वहीं बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने राज्य में पूर्ण 16 से 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है.

CORONA VIRUS
भारत में कोरोना

By

Published : Jul 14, 2020, 10:38 PM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28,498 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 553 लोगों की मौत भी हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार हो गई है. राहत की बात सिर्फ इतनी है कि मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें इस महामारी से निबटने के लिए एहतियातन कदम उठा रही है.

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन आम लोगों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है. एक सर्वेक्षण के माध्यम से पता चला है कि सबसे ज्यादा कोरोना से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं. राजधानी में, पिछले दिनों में 20,000 से अधिक घरों का सर्वेक्षण किया गया था.

भारत में कोरोना

सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, निकट भविष्य में 15 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. यह सर्वेक्षण 26 जून से छह जुलाई के बीच दिल्ली के सभी जिलों में किया गया था.

26 जून से छह जुलाई के बीच एंटीबॉडी परीक्षण के लिए कुल 22,823 नमूने एकत्र किए गए थे. इस सर्वे में पाया गया कि 10 से 15 प्रतिशत लोग बीमारी से पीड़ित थे और ठीक हो गए थे.

कुछ स्थानों पर, यह आंकड़ा 15 प्रतिशत से अधिक आया और उनमें से किसी ने भी कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखा. इससे पहले, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में एक सर्वेक्षण किया था, लेकिन इसके परिणाम सार्वजनिक नहीं किए गए थे.

बिहार
बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कई नेता और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसी कड़ी में भाजपा दफ्तर में लगभग 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और चार पदाधिकारी भी शामिल हैं. इससे पार्टी नेताओं में हड़कंप मच गया है. सोमवार को 100 नेताओं की जांच की गई थी, जिसमें से 30 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बिहार में 16 से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक कर सारे निर्देश जारी कर दिए हैं.

हिमाचल प्रदेश
राज्य में पिछले कुछ दिनों से मामले बढ़ रहे हैं. बीत 48 घंटे में कोरोना वायरस के 111 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 345 हो गई है. वहीं इस महामारी से राज्य में नौ लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान
अलवर में व्यापारी संगठनों के साथ में जिला प्रशासन की बैठक हुई है. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि बुधवार से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बाजार खुले रहेंगे और छह बजे के बाद बाजार बंद हो जायेंगे. साथ ही सोमवार और मंगलवार को बाजार पूर्णतया बंद रहेंगे.

ओडिशा
राज्य में आज कोरोना वायरस के 609 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान चार लोगों की मौत भी हुई है. ओडिशा में कुल संक्रमितों की संख्या 14,280 है, जिसमें से 4,929 सक्रिय मामले हैं और 9,255 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

हरियाणा
अब दूसरे राज्यों से जिन मरीजों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया जाएगा उनको पहले पीजीआई से परमिशन लेनी होगी. पहले बिना बात किए ही मरीज को रेफर कर दिया जाता था. जिससे मरीजों के इलाज में काफी समस्या खड़ी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details