दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कर्नाटक मॉडल अपनाने का फैसला लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य के होम गार्ड मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,000 के पार हो गई है.

CORONA IN INDIA
भारत में कोरोना

By

Published : Jul 11, 2020, 10:53 PM IST

हैदराबाद : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. वहीं देश में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में 24 घंटे में 27,114 रिकार्ड मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ लाख से अधिक हो गई है. बता दें कि देश में इस महामारी से 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए फैसला लिया है कि राज्य में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जदिया ने कहा कि जिले में आज 89 नए मामले पाए गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,176 है. जिले में अब तक वायरल संक्रमण के कारण कुल 261 मरीज दम तोड़ चुके हैं, जबकि 3,956 लोग ठीक हो चुके हैं.

बिहार

बिहार में आज कोरोना वायरस के 709 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संक्या बढ़कर 15,039 हो गई है.

बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय ने पटना एम्स को पूरी तरह से कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल बन दिया है. यह शहर का दूसरा अस्पताल है जिसे नालंदा मेडिकल कॉलेज के पूरी तरह से कोरोना के लिए समर्पित कर दिया है.

झारखंड
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज कोरोना जांच किया गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें राज्य के मंत्री मिथलेश ठाकुर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से वह होम क्वारंटाइन हो गए थे.

उत्तर प्रदेश
होम गार्ड मंत्री चेतन चौहान ने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. खबरों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात 30 सुरक्षा गार्ड भी संक्रमित पाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में एक दिन में 1,392 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में सक्रमितों की संख्या 35,000 के पार हो गई है.

उत्तराखंड
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के अधिकारियों की सराहना करते हुए बताया कि राज्य में कोरोना रिकवरी दर देश में दूसरे स्थान पर है. बता दें कि पहले स्थान पर लद्दाख है.

सीएम रावत ने बताया कि राज्य में कोरोना जांच बढ़ा दी गई है. देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में विशेष सतर्कता टीमें तैनात की गई है.बता दें कि इन जिलों सक्रिय लगभग सक्रिय मामलों के 50 फीसदी केस हैं.

राजस्थान

राजस्थान में कोरोना हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. हाईकोर्ट के नौ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना का भय इतना व्याप्त हो गया कि शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को भी निरस्त कर दिया गया है.

दिल्ली
केजरीवाल सरकार संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या को कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में लगातार मामले घट रहे हैं. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,781 नए मामले दर्ज किए गए. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,10,921 हो गई है, जिसमें से 87,692 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से 3,334 लोगों की मौत हो चुकी है और 19,895 सक्रिय मामले में हैं.

पिछले कुछ दिनों में प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है और रिकवरी दर 74 फीसदी है.

पंजाब
पंजाब में कोरोना वायरस से आठ लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है. राज्य में आज 231 नए मामले पाए गए हैं. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 7,587 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details