दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें - कोरोना वायरस

कोरोना से निबटने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार एक नई नीति लेकर आई है, जिसमें प्लाज्मा बैंक से प्लाज्मा प्राप्त करने के लिए कोविड-19 रोगियों को पहले एक रिप्लेसमेंट डोनर की व्यवस्था करनी होगी. रिप्लेसमेंट डोनर खोजने की जिम्मेदारी अस्पताल के एक अधिकारी की होगी. यह फैसला तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लिया गया है , ताकि प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा की कमी न हो.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 9, 2020, 11:26 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:34 PM IST

हैदराबाद : सरकार का कहना है कि 130 करोड़ की आबादी होने के बावजूद भारत कोरोना से अच्छी तरह से निबटने में सफल रहा है और देश में प्रति मिलियन मृत्यु का आंकड़ा अब भी बेहद कम है.

दिल्ली
राज्य में प्लाज्मा डोनर की कमी के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार एक नई नीति लेकर आई है, जिसमें प्लाज्मा बैंक से प्लाज्मा प्राप्त करने के लिए कोविड-19 रोगियों को पहले एक रिप्लेसमेंट डोनर की व्यवस्था करनी होगी.

रिप्लेसमेंट डोनर खोजने की जिम्मेदारी अस्पताल का एक अधिकारी की होगी. यह फैसला तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लिया गया है , ताकि प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा की कमी न हो.

गुजरात
सूरत में कई हीरा इकाइयों के बंद होने के बाद औद्योगिक श्रमिक अपने मूल गांवों की तरफ चल पड़े हैं. वहीं, सूरत डायमंड वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष जयसुख गजेरा को डर है कि शहर छोड़ने वाले 70 प्रतिशत कर्मचारी कभी वापस नहीं आएंगे.

बता दें कि वर्तमान में 9,000 डायमंड कटिंग और पॉलिशिंग इकाइयों में कुल छह लाख लोग कार्यरत हैं, जिन्होंने जून की शुरुआत से काम करना शुरू कर दिया.

इस बीच, कोविड-19 के लिए अब तक 600 से अधिक श्रमिक और उनके परिवार जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बिहार
पटना में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर 10 जुलाई से 16 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, लॉकडाउन अवधि के दौरान बाजारों, कार्यालयों और अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाएगा. यह आदेश पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने दिया है.

उल्लेखनीय है कि यह फैसला उस समया आया है, जब बिहार में 700 मामले सामने आए, जिसमें से अकेले पटना में 132 थे. राज्य में अब कोरोना के कुल14,000 केस हो गए हैं. इस बीच, इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को स्थगित करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है.

झारखंड
जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के लगभग 14 अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3192 हो गई है, जिनमें से 2170 रिकवर हो गए हैं. राज्य में रिकवरी दर 69.24 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.7 फीसदी है.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1200 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 32. 362 हो गई है. साथ संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा 862 हो गया हैं. इस बात की जानकारीअतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन ने दी.

राजस्थान
राजस्थान के जोधपुर जिले में दूल्हे और दुल्हन के परिवार सहित कुल 20 लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया है. खबरों के मुताबिक, शादी तीन जुलाई को हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे इलाके से लगभग 200 नमूने एकत्र किए.

उत्तराखंड
पिछले 24 घंटे मे उत्तराखंड में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 3,305 हो गया है. राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,672 हो गई है.

ओडिशा
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में आज कोरोना के 577 नए मामले दर्ज किए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड 19 मामलों की संख्या 11,201 हो गई है, जबकि चार लोगों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 52 हो गई है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details