हैदराबाद : भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित लोगों की रिपोर्ट सामने आई जब 24 घंटे में 20,903 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. नए मामलों की रिपोर्ट आने के बाद भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 6,25,544 तक पहुंच गई है. इनमें से 2,27,439 केस एक्टिव हैं, जबकि 3,79,891 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
नई दिल्ली
शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों और सरकार की साझा कोशिशों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है. उन्होंने परोक्ष संकेत करते हुए कहा कि लॉकडाउन के तहत लगाई गई पाबंदियों में मिली ढील के बाद गत एक महीने में 60 हजार एक्टिव केस रिपोर्ट किए गए हैं.
विगत 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक- 3,947 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए थे. हालांकि, इसके बाद एक दिन में रिपोर्ट होने वाले मामलों की संख्या में कमी आई है. कोरोना पॉजिटिव मामलों में तेजी और निरंतर वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच जून के मध्य से अब तक कई बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं. खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कई बैठकें कर हालात की समीक्षा की है.
बिहार
पटना के पालीगंज सब-डिविजन में एक शादी समारोह के आयोजन के बाद सैकड़ों लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित पाए गए अधिकांश लोग शादी समारोह में शरीक हुए थे. इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें कि शादी के दो दिनों के बाद तेज बुखार से पीड़ित दूल्हे की मौत होने के बाद यह खबर सुर्खियों में आई थी. हालांकि, कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के लिए दूल्हे के शव की जांच नहीं की गई और अंतिम संस्कार करा दिया गया.
लगभग 50 लोगों पर उचित COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन किए बिना शादी में शामिल होने का आरोप लगा है. इन प्रोटोकॉल में मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसी चीजें शामिल हैं.
इस बीच, कम्युनिटी ट्रांसमिशन की संभावना को कम और नियंत्रित करने के उद्देश्य से, बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी शिव मंदिर 4 अगस्त तक बंद रहेंगे.
राजस्थान
प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक संक्षिप्त समयावधि के बीच COVID-19 संक्रमण के मामले रिपोर्ट नहीं किए गए. हालांकि, प्रतापगढ़ जिले में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है. यह मामले जिला जेल से जुड़े हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ही दिन में 31 नए मामले सामने आए हैं.
मामलों में वृद्धि के बाद, स्वास्थ्य विभाग सभी जेल कर्मचारियों और कैदियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवाार्य कर दिया है. जेल विभाग एक आइसोलेशन वार्ड बनाने और जेल की कुछ सेल में बंद कैदियों को स्थानांतरित करने की योजना भी बना रहा है. जेल परिसर को भी सील कर दिया गया है.
कर्नाटक
आनंद राव सर्कल में राज्य के स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्यालय है. एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुक्त के परीक्षण के बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ऐसे में कार्यालय अगले 24 घंटों तक सील रहेगा. कार्यालय परिसर को सेनिटाइज किया जाएगा. आने वाले दिनों में ऐसे सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा जो संक्रमित के संपर्क में आ चुके हैं.