दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में कोरोना संक्रमण से जुड़ी अहम खबरें

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए संक्रमण के प्रसार का आंकलन करने के लिए एक सेरोलॉजिकल सर्वेक्षण आयोजित किया गया. इसके अलावा राज्य सरकार पूर्वी दिल्ली के राष्ट्रमंडल खेल गांव (CWG) में 500-बेड का कोविड-19 केयर्स केंद्र भी तैयार कर रही है.

By

Published : Jun 30, 2020, 10:51 PM IST

देशभर में कोरोना संक्रमण
देशभर में कोरोना संक्रमण

हैदराबाद : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 18,522 लोग एक ही दिन में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,66,840 तक पहुंच गई है, जबकि 418 लोगों की मौत के साथ मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 16,893 हो गया है.

मंगलवार सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या 2,15,125 है, जबकि 3,34,821 लोग ठीक हो गए हैं.

देशभर में कोरोना संक्रमण

दिल्ली

कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में प्रदेश सरकार ने कोरोना परीक्षण दर को बढ़ा दिया है और संक्रमण के प्रसार का आंकलन करने के लिए एक सेरोलॉजिकल सर्वेक्षण आयोजित किया. केजरीवाल सरकार पूर्वी दिल्ली के राष्ट्रमंडल खेल गांव (CWG) में 500-बेड का कोविड-19 केयर्स केंद्र भी तैयार कर रही है.

मध्य प्रदेश

राज्य सरकार सूबे में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कल से 'किल कोरोना' अभियान शुरू करेगी. 15-दिवसीय अभियान के दौरान, 2.5 लाख परीक्षण किए जाएंगे और 15,000 से 20,000 नमूने प्रतिदिन एकत्र किए जाएंगे.

अभियान के तहत, डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जाएगा और अन्य बीमारियों के लिए नागरिकों पर परीक्षण भी किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश

राज्य सरकार ने कोरोना से 25 मरीजों के मौत की सूचना दी. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या को 697 हो गई है. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 664 नए मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,492 तक पहुंचा दिया है.

स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य में अब तक 697 कोविड​​-19 रोगियों की मौत हो चुकी है. जबकि कोविड ​​-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 6,711 है.

उन्होंने कहा कि अब तक 16,084 कोरोना रोगियों को बीमारी से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 68.46 प्रतिशत हो गया है.

झारखंड

WABCO इंडिया लिमिटेड ने सरायकेला जिले में एक मोबाइल कोविड-19 परीक्षण वैन का निर्माण किया है. जिसकी लैब 30 मिनट के भीतर परिणाम देने में सक्षम है. इसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार विकसित किया गया है. इस सुविधा का उपयोग करके कुल 400 नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है.

बिहार

खबरों के अनुसार, दो दुकान मालिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पटना का सबसे बड़ा थोक दवा बाजार तीन दिनों तक बंद रहने की आशा जताई जा रही है. इससे पहले एक एमआर की कोरोना से मौत हो गई.

उत्तराखंड

स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक बुलेटिन ने कहा कि उत्तराखंड में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो गई. साथ राज्य में कोरोना के 51 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ राज्य में संक्रमित केस की संख्या 2.881 हो गई है. हालांकि 2,258 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details