दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ीं बड़ी खबरें - झारखंड में कोरोना

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हालातों पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. पढ़ें कोरोना से जुड़ीं विभिन्न राज्यों की बड़ी खबरें. पढ़े विस्तार से...

corona in india
भारत में कोरोना

By

Published : Jun 29, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 5:36 AM IST

हैदराबाद : कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 3,21,722 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,48,318 हो गई है. इस वायरस से अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली
कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाने का एलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जून के पहले हफ्ते में दिल्ली में बेड की बहुत समस्या थी. लोग अस्पतालों में दर-दर की ठोकरें खाते थे और भटकते रहते थे. अब यह समस्या दूर हो गई है. लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए अब प्लाज्मा बैंक बनाए जाएंगे.

भारत में कोरोना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में शायद पहला प्लाज्मा बैंक होगा. इसका मकसद है कि कोरोना संक्रमित मरीज, जो ठीक हो चुके हैं, वह अपना प्लाज्मा देकर दूसरे को बचा सकते हैं.

महाराष्ट्र
कोरोना महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य में अब तक कोरोना के एक लाख 64 हजार 626 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 7,429 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राज्य में मौजूदा लॉकडाउन 30 जून को समाप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस दिन लॉकडाउन हटाने की बात से रविवार को इनकार कर दिया था.

मुख्य सचिव अजय मेहता की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि मास्क लगाने, शारीरिक दूरी, सभाओं पर पाबंदी और अन्य नियमों का पालन जारी रहना चाहिए.

सरकार ने सलाह दी है कि जहां तक संभव हो सके घर से ही काम किया जाए. मेहता के आदेश में कहा गया है कि निजी कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों या 10 लोगों के साथ काम कर सकते हैं.

कर्नाटक
बेंगलुरु में कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक और कमिश्नर कार्यालय सहित 31 पुलिस स्टेशनों को सील कर दिया गया. वहीं 890 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया.

झारखंड
राज्य में आज एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 14 हो गई है. वहीं आज 44 नए मामले भी पाए गए हैं, जिसमें से 20 मामले धनबाद जिले के हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,386 हो गई है.

राजस्थान
राजस्थान सरकार ने रविवार को ग्रामीण इलाकों में धार्मिक स्थलों की अनुमति दी, जिन मंदिरों में सीमित संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को एक जुलाई से खोल दिया गया है. हालांकि इन स्थानों पर आने श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करना पड़ेगा. बता दें कि राजस्थान सरकार ने 31 जुलाई को केंद्र सरकार द्वारा किए गए दिशानिर्देश के बाद भी राज्य में मंदिर खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी.

उत्तराखंड
राज्य में आज आठ नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,831 हो गई है. राज्य में अबतक कुल 2011 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर 74.51 फीसदी है.

बिहार
बिहार में आज 282 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अबतक 63 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 9,506 है.

पंजाब
पंजाब में आज कोरोना वायरस के 202 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,418 हो गई है. पंजाब में आज कोरोना वायरस से पांच मौतें हुई हैं.इसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 138 हो गया. राज्य में अबतक तक कुल 3,764 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश
मुरैना जिले में कोरोना वायरस ने आज फिर कहर बरपाया है. जिले में आज एक साथ 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीज जिले में मिले हों. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 404 हो गई है, हालांकि 162 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 244 है. कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

ओडिशा
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 245 नए मामले पाए गए हैं, जिसमें से दो एनडीआरएफ / ओडीआरएएफ कर्मी है, जो चक्रवात अम्फान के दौरान पश्चिम बंगाल में तैनात थे. वह ओडिशा आने पर सक्रमित पाए गए हैं.

Last Updated : Jun 30, 2020, 5:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details