हैदराबाद :कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 3,09,713 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,28,859 हो गई है. इस वायरस से अब तक16,095लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही हैं. यह संख्या कंटेनमेंट जोन की री-डिजाइनिंग करने के बाद सामने आई है. पहले कंटेनमेंट जोन की संख्या 280 थी और अब 417 तक पहुंच गई है.
हरियाणा
हरियाणा सरकार ने एक जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन उसके लिए शॉपिंग मॉल संचालक को एसओपी की पालना करनी होगी. ऑर्डर में साफ लिखा गया है कि दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग की शॉपिंग संचालकों को पालना करानी होगी.
वहीं जो भी विजिटर/वर्कर मॉल में आएगा. उसके लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा 65 साल या उससे अधिक और 10 साल से कम या को-मोबिलिटी और प्रेगनेंट वूमेन को मॉल में आने की इजाजत नहीं मिलेगी और मॉल के एंट्री प्वाइंट पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करनी होगी.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी. ठाकरे ने रविवार को टेलीविजन पर संबोधन के दौरान कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अब भी बना हुआ है. राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से 90 फीसदी मामले ठीक हो रहे हैं, जो लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं, वे आगे आएं और महामारी से लड़ने के लिए प्लाज्मा दान करें.
राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले आए हैं. राज्य में दिनभर में 5,493 नए मामले दर्ज किए गए और 156 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 70,607 है.