हैदराबाद : कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 2,71,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,73,105 हो गई है. इस वायरस से अब तक 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में तकरीबन 17,000 नए मामले सामने आए हैं. पढ़ें, देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.
दिल्ली
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रोगियों को क्वारंटाइन सेंटर जाकर जांच कराने के आदेश को रद्द कर दिया गया है. गुरुवार शाम दिल्ली के उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. दिल्ली सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल से यह नियम रद्द करने की मांग की थी. उप राज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में क्वारंटीन सेंटर जाकर जांच करवाने के अनिवार्य नियम को वापस ले लिया गया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में होम आइसोलेशन के माध्यम से अभी तक 30,000 से अधिक कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं. सिसोदिया ने कहा कि हर एक व्यक्ति को, चाहे उसको 103 डिग्री का बुखार हो, पहले उसे क्वारन्टीन सेंटर में जाकर चेकअप कराना पड़ रहा था. हमें खुशी है कि केंद्र सरकार ने अपना यह नियम वापस ले लिया है अब दिल्ली सरकार की टीम कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के घर पर जाकर उनका चेकअप करेगी.
महाराष्ट्र
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने एक सप्ताह के भीतर जिम और सैलून खोलने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी राज्य सरकार के मंत्री असलम शेख ने दी. असलम शेख ने कहा कि राज्य में गाइडलाइंस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक उद्धव सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,42,900 दर्ज की गई है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,739 पहुंच गया है.