हैदराबाद : कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 2,27,755लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,10,461हो गई है. इस वायरस से अब तक 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें, देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.
दिल्ली
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या इस महीने के आखिर तक 80 हजार और अगले महीने के आखिर तक पांच लाख के करीब होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में सरकार की नीति के तहत कोरोना संक्रमित लोगों को निर्धारित कोरोना अस्पताल में आना होगा. इस दौरान एंबुलेंस की समस्या आ सकती है.
फिलहाल दिल्ली सरकार ने अपने बेड़े में 1000 एंबुलेंस जोड़ने की योजना बनाई है. एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने दिल्ली पुलिस से ऐसी 100 पीसीआर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, जिन्हें एंबुलेंस के रूप में उपयोग किया जा सकता है.
दिल्ली में आज 2,909 नए मामले और 58 मौतें रिपोर्ट हुई है. प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस 62,655 हैं, जिनमें 36602 स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में 2,233 मौतें हुई हैं. प्रदेश में 23,820 एक्टिव केस शामिल हैं.
मध्य प्रदेश
कोरोना के चलते लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के लिए कहा गया है, लेकिन फिर भी कई लोग बिना मास्क के आ जा रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए रेलवे ने एक आधुनिक मशीन तैयार की है, जिससे अब कोई भी यात्री बिना मास्क के स्टेशन पहुंचेगा तो अलार्म अलर्ट कर देगा.
रेलवे ने भोपाल स्टेशन पर कॉन्टेक्ट लैस थर्मल इमेजिंग कैमरा लगाया है, इस कैमरे के जरिए थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. कॉन्टेक्ट लैस थर्मल इमेजिंग कैमरा लगाए जाने के बाद अब थर्मल स्क्रीनिंग की जांच कर रहे डॉक्टर सीधे यात्री के संपर्क में नहीं आएंगे और थर्मल स्क्रीनिंग हो जाएगी.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कई अन्य राज्यों की तुलना में कम है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. पिछले पांच दिनों में, कोरोना के 134 मामले सामने आए हैं.
झारखंड
इस वर्ष सावन छह जुलाई से शुरू हो रहा है. कोरोना की वजह से बाबा धाम में सावन में लगने वाले मेले पर भी संदेह हैं. झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग सावन में बाबा धाम में लगने वाले मेले के आयोजन पर लेकर निर्णय करेगा.
पर्यटन विभाग के मेले की तैयारी से संबंधित प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने आपदा विभाग के निर्णय तक इंतजार करने का निर्देश दिया है. बता दें कि अनलॉक वन के बाद देशभर के प्रसिद्ध मंदिर खुलने लगे हैं लेकिन देवघर का बाबाधाम मंदिर अब तक बंद है.
गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर बाबा धाम मंदिर नहीं खोला गया तो वे उच्च न्यायालय में अपील करेंगे. यह सिर्फ आस्था का मुद्दा नहीं है बल्कि लाखों लोगों के रोजगार से जुड़ा मामला है.