हैदराबाद : कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. पढ़ें देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.
दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दो दिनों से लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से मिल रहे हैं. आज भी, उन्होंने दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम के संबंध में एक बैठक की.
बिहार
बिहार में आज से क्वारंटाइन केंद्रों बंद किया जा रहा है. राज्य के 534 ब्लॉकों में 15 हजार क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए थे.
बिहार के 23 जिलों में सोमवार को कोरोना के 106 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना के रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 6581 हो गई है. संक्रमण के कारण कुल 39 लोगों की मौत हुई है.
कर्नाटक
- कर्नाटक के धारवाड़ में एक ही स्कूल में आठ शिक्षकों कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
- कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.के.सुधाकर ने कहा कि निजी अस्पतालों को भी कोविड-19 मरीजों के इलाज की अनुमति होगी. हालांकि, सरकार इलाज का खर्च तय करेगी. मंत्री ने कहा कि लोगों का शोषण करने की कोशिश करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- लॉकडाउन में ढील के बाद कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने 17 जून से अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है. फिलहाल राज्य सरकार की बस सेवा कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बीच शुरू होगी. केएसआरटीसी ने बेंगलुरु से अनंतपुर, हिंदूपुर, कादरी, पुट्टपर्थी, कल्याणदुर्ग, रायदुर्गा, कडप्पा, पुदुपट्टु, मंत्रालयम, तिरुपति, चित्तूर, मधेपल्ली, नेल्लोर और विजयवाड़ा के लिए बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है. दूसरी पारी में बेल्लारी से विजयवाड़ा, अनंतपुर, कर्नूल और मंत्रालय तक बस चलाने की योजना बनाई है. रायचूर से मंत्रालयम और शाहपुर से मंत्रालय के लिए भी बस सेवा शुरू करने की योजना है.
- उप मुख्यमंत्री डॉ सी एन अश्वथ नारायण ने सोमवार को गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में दूसरे 24X7 टेली ICU का उद्घाटन किया. 26 बेडों पर रडार और उच्च रिजॉल्यूशन कैमरों की मदद से निगरानी करने की व्यवस्था की गई है. ICU में 24x7 सहायता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित टीम को तैनात किया गया है.
- कर्नाटक में कुल 2987 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमितों में से 4135 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण राज्य में 88 लोगों की मौत हुई है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल सरकार ने होटल खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत केवल राज्य के लोग ही होटलों में ठहर सकते हैं. पर्यटन विभाग ने कहा कि जो लोग अपना होटल खोलना चाहते हैं, उन्हें होटल में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए निर्देशों के पोस्टर लगाने के साथ हैंड सेनिटाइजर, मास्क, कचरा बैग, थर्मल स्कैनिंग, दस्ताने की व्यवस्था करनी होगी.
मेहमानों के लिए मास्क पहनना, हाथ धोना और दो मीटर की दूरी बनाए रखना आवश्यक होगा. मेहमानों के साथ-साथ होटल के कर्मचारियों को भी फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.
ओडिशा
ओडिशा में बीते 24 घंटे में 146 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आज यह जानकारी दी. नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4055 हो गई है.