दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमित रिटायर्ड लोकपाल सदस्य अजय त्रिपाठी का निधन - lokpal member ajay tripathi

लोकपाल के सदस्‍य रिटायर्ड जस्टिस अजय त्रिपाठी
लोकपाल के सदस्‍य रिटायर्ड जस्टिस अजय त्रिपाठी

By

Published : May 2, 2020, 10:31 PM IST

Updated : May 3, 2020, 12:15 AM IST

22:30 May 02

लोकपाल के सदस्‍य रिटायर्ड जस्टिस अजय त्रिपाठी

नई दिल्ली :  लोकपाल सदस्‍य रिटायर्ड जस्टिस अजय त्रिपाठी की 62 वर्ष में कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बता दें, अजय त्रिपाठी की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके अजय कुमार त्रिपाठी ने दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. बता दें, अजय त्रिपाठी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

लेकिन वहां उनकी हालत में कोई सुधार न देखते हुए उन्हें जयप्रकाश नारायण अपैक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कर दिया गया. इस दौरान अजय यहां वेंटिलेटर पर रहे.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से अजय कुमार त्रिपाठी की स्थिति काफी खराब थी और आज उन्होंने एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.

जानकारी के मुताबिक, अजय अप्रैल महीने के पहले सप्ताह से ही कोरोना से पीड़ित थे.  

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके अजय कुमार त्रिपाठी बिहार के रहने वाले थे.  

Last Updated : May 3, 2020, 12:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details