दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 4.80 लाख से ज्यादा, जानें राज्यवार आंकडे़ - कोरोना वायरस

देशभर में 4,80,719 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,29,188 के पार पहुंच गई है. जबकि 81,63,572 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना केस
कोरोना केस

By

Published : Nov 14, 2020, 2:04 PM IST

हैदराबाद : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 81,63,572 लाख लोग उबर चुके हैं.

जानें राज्यवार आंकडे़

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 87 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 81 लाख से अधिक हो गई है.

भारत में आज कोविड-19 के 44,684 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,73,479 हो गए हैं. वहीं 520 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,29,188 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 4,80,719 कोरोना केस एक्टिव हैं. यानी इन लोगों का देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज किया जा रहा है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 81,63,572 हो चुकी है. सरकार का दावा है कि लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर दुनियाभर में भारत में सबसे बेहतर है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल(13 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,40,31,230 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,29,491 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details