हैदराबाद : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 51,87,826 लाख लोग उबर चुके हैं. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 83.3प्रतिशत हो गया है.
देशभर में 9.40 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस, जानें राज्यवार आंकडे़
देशभर में 9,40,441 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 97,497 के पार पहुंच गई है.
भारत कोविड 19 ट्रैकर
बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 80,472 मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,25,764 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,179लोगों की मौतें हुईं, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 97,497तक पहुंच चुका है.
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (29 सितंबर) में 7,41,96,729लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 29 सितंबर तक देशभर में कुल 10,86,688लोगों की जांच की गई.