हैदराबाद : भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 54,736 मामले सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
पूरे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17,50,723 तक पहुंच गई है. इनमें से 5,67,730 मामले एक्टिव हैं. 11,45,630 कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है.