दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, बंगाल में रिकार्ड 2,278 मामले दर्ज

By

Published : Jul 19, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:11 PM IST

corona virus
भारत में कोरोना

22:30 July 19

जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के 701 नए मामले दर्ज

जम्मू और कश्मीर में आज 701 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से जम्मू डिवीजन से 100 और कश्मीर डिवीजन से 601 हैं. केंद्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 5,844 है. वहीं अबतक 7,811 ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13,899 है. वहीं प्रदेश में 244 लोगों की मौत हो चुकी है.

22:29 July 19

हरियाणा में कोरोना वायरस के 617 नए मामले दर्ज

हरियाणा में आज 617 नए मामले दर्ज किए गए हैं, राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 26,164 हो गई है. 

22:27 July 19

गोवा में कोरोना वायरस के 173 नए मामले दर्ज 

गोवा में आज 173 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,657 हो गई है, जिसमें से 1,517 सक्रिय मामले हैं और 2,218 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. 

22:25 July 19

तेलंगाना में कोरोना के 1,296 नए मामले दर्ज

तेलंगाना में आज कोरोना वायरस के 1,296 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान छह लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,224 हो गई है. वहीं राज्य में अबतक 415 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस महामारी से पीड़ित 32,438 ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,076 हो गई है.

21:48 July 19

राजस्थान में कोरोना के 934 नए मामले दर्ज

राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक कोरोना के 934 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 29,434 हो गई है, जिसमें 7,145 सक्रिय मामले शामिल हैं. राज्य में आज हुईं 6 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 559 हो गई .

21:47 July 19

तिरुवनंतपुरम निगम में 28 जुलाई तक लाकडाउन

तिरुवनंतपुरम निगम में 28 जुलाई की मध्यरात्रि तक सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा.

21:45 July 19

पश्चिम बंगाल में रिकार्ड 2,278 मामले दर्ज

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के रिकार्ड 2,278 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 42,487 हो गई है. वहीं आज हुई 36 मौतों के बाद मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 1112 हो गया है.

21:43 July 19

मुंबई में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,046 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शहर में 64 मौतें भी दर्ज की गई. इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,224 हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा 5,711 है. सक्रिय मामलों की संख्या 23,828 है.

21:42 July 19

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 965 मामले दर्ज

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 965 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 20 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं 11,412 सक्रिय मामले हैं. इसके साथ ही 34,882 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अबतक 2,147 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मामलों की संख्या 48,441 हो गई है.

21:40 July 19

महाराष्ट्र में कोरोना से 24 घंटे में 258 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 9,518 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 258 मौतें भी हुई हैं. राज्य में 24 घंटे में 3,906 लोग स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,455 हो गई, जिसमें 1,69,569 स्वस्थ हो चुके हैं और 11,854 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:38 July 19

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 837 नए मामले दर्ज

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 837 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान15 मौतें हुईं. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 22,600 हो गई है. इसमें 15,311 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में 721 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:37 July 19

मणिपुर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 611 सक्रिय मामले हैं और 1235 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. 

21:35 July 19

कर्नाटक में कोरोना से 4,120 और लोग संक्रमित

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 4,120 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 2,156 मामले बेंगलुरु के हैं. राज्य में 39,370 सक्रिय मामलों सहित कुल संक्रमितों की संख्या 63,772 हो गई है. आज 91 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1331 हो गई.
 

21:31 July 19

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में 5,041 नए मामले दर्ज

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,041 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 56 मौतें भी हुई हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 26,8118 हो गई है. वहीं इस महामारी 22,890 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 642 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 49,650 हो गई है. 

19:48 July 19

उत्तराखंड में 239 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में 239 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,515 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,311 है. 

19:45 July 19

पंजाब में 24 घंटे में 310 नए मामले दर्ज

पंजाब में पिछले 24 घंटे में 310 नए मामले दर्ज किए गए और आठ मौतें हुई हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,100 हो गई है. राज्य में कुल सक्रिय मामले 3,311 है. वहीं इस महामारी से 254 लोगों की मौत हो चुकी है.

19:16 July 19

केरल में कोरोना वायरस के 821 नए मामले दर्ज

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि राज्य में आज 821 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,063 हो गई है. वहीं इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 5,373 है. 

19:15 July 19

तमिलनाडु में 24 घंटे में 4,979 नए मामले दर्ज

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,979 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 78 मौतें हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,70,693 हो गई है. राज्य में 50,294 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 2,481 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:12 July 19

दिल्ली में 24 घंटे में 1,860 लोग कोरोना से हुए स्वस्थ 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,211 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1860 लोग ठीक हुए हैं. इस दौरान 31 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,793 हो गई है. इनमें से 1,03134 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 3628 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:57 July 19

सड़क पर पड़ा शव

कर्नाटक पुलिस के 756 जवान कोरोना संक्रमित

बेंगलुरु में तैनात आईपीएस अधिकारी हेंमत निमबलकर ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस से अबतक कर्नाटक पुलिस के सात जवानों की मौत हो चुकी है. राज्य में 756 जवान कोरोना संक्रमित हैं. इनमें से 493 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 256 लोगों का इलाज चल रहा है.

18:49 July 19

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की मौत

कोलकाता में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की पत्नी की कोरोना वायरस से मौत हो गई है.

18:44 July 19

आंध्र प्रदेश के एक और विधायक कोरोना संक्रमित

आंध्र प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. राज्य के उप मुख्यमंत्री समेत कुछ विधायक पहले भी संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं आज गंटूर जिले के विधायक अन्नबट्टुनी शिवकुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है. यह उन्होंने एक वीडियो जारी करके बताया. 

18:42 July 19

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक व्यक्ति को समय पर एंबुलेंस न पहुंचने पर सड़क पर ही व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. एक स्वयंसेवक ने बताया कि व चार घंटे से एंबुलेंस का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि अधिकारियों ने इस विषय पर अबतक कोई जानकारी नहीं दी है.

17:37 July 19

बिहार में कोरोना वायरस के 1,412 नए केस

बिहार में आज कोरोना वायरस के 1,412 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,379 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

17:35 July 19

धारावी में कोरोना के 36 नए पॉजिटिव

मुंबई के धारावी इलाके में आज 36 नए मामले दर्ज किए गए हैं. क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,460 हो गई है, जिसमें से 143 सक्रिय मामले हैं. वहीं क्षेत्र में इस महामारी से पीड़ित 2,088 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

17:01 July 19

यूपी में कोरोना के रिकार्ड 2,250 मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस के रिकार्ड 2,250 मामले दर्ज किए गए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,256 हो गई है. वहीं इस महामारी से संक्रमित 19,845 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1,146 मौतें हुई हैं. यह जानकारी राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी.

12:47 July 19

कोरोना के हालातों का जायजा लेने केंद्रीय टीम पहुंची बिहार

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हालातों का जायजा लेने स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय टीम पटना पहुंची है. 3 सदस्यीय टीम का नेतृत्व लव अग्रवाल कर रहे हैं. यह टीम राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की जांच करने पहुंची है. 

12:05 July 19

तेलंगाना में 43 हजार से ज्यादा हुए संक्रमण के मामले

तेलंगाना में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. राज्य में कुल मामले 43,780 से ज्यादा हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,284 नए मामले सामने आए. वहीं छह मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

12:00 July 19

झारखंड में कोरोना के 2,695 सक्रिय केस

झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना से संक्रमण के कुल मामले 5,399 हो गए हैं और अब तक कुल 48 लोगों की मौत हुई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,695 हो गई है.

12:00 July 19

राजस्थान में 193 नए पॉजिटिव

राजस्थान में रविवार पूर्वाह्न जारी आंकड़ं के अनुसार कोरोना संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए हैं. इससे सुल संक्रमितों की संख्या 28,693 हो गई है. 21,266 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 556 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं.  

11:59 July 19

ओडिशा में 17,347 लोग कोरोना से संक्रमित

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 736 नए मामले मिले और 607 लोग स्वस्थ हुए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17,347 हो गई है. वहीं स्वस्थ लोगों की संख्या 11,937 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

10:47 July 19

कोरोना संक्रमित मरीज के खाने में कीड़े

खाने में कीड़े

महाराष्ट्र के जालना जिले में अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज के खाने में से कीड़े निकलने का मामला सामने आया है.  

10:44 July 19

एक दिन में 3.58 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (18 जुलाई) में 3,58,127 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 18 जुलाई तक देशभर में कुल 1,37,91,869 लोगों की जांच की गई.

10:24 July 19

मुंबई में संक्रमितों की संख्या एक लाख पार

मुंबई में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,199 के नए मामले सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है. इससे मायानगरी में संक्रमण के कुल मामले 1,00,178 तक जा पहुंचे हैं और मरने वालों की संख्या 5,647 हो गई है.

10:24 July 19

गुजरात में 34 हजार से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात

गुजरात में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात पांचवें नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 47,390 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,122 मौतें हो गई हैं. 34,035 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. मौजूदा रिकवरी रेट 71.82 फीसदी है. राज्य में फिलहाल 11,233 एक्टिव केस हैं. 

10:23 July 19

कर्नाटक में रिकॉर्ड 4,537 नए केस, 93 मौतें

कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां कुल 59,652 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए रिकॉर्ड 4,537 मामले भी शामिल हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 36,637 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 21,775 हो गई है. राज्य में 24 घंटे के दौरान 93 लोगों की मौत हुई, इसके साथ ही अब तक इस महामारी से 1,240 लोगों की मौत हुई है. 

10:23 July 19

दिल्ली में एक्टिव केस 17 हजार से कम, रिकवरी रेट 83.33%

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,21,582 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,597 पहुंच गया है. वहीं 16,711 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,01,274 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 83.33 फीसदी है.

10:23 July 19

तमिलनाडु में मृतकों का आंकड़ा 2,400 के पार

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,65,714 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 49,455 एक्टिव केस हैं जबकि 2,403 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 88 मौतें भी शामिल हैं. 1,13,856 लोग स्वस्थ हो गए हैं.  

10:23 July 19

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार, 11.5 हजार से ज्यादा मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि 24 घंटे में सामने आए 8,348 नए केस के साथ महाराष्ट्र में अब तक कुल 3,00,937 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,23,678 एक्टिव केस हैं जबकि 1,65,663 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 11,596 जानें गई हैं.

06:46 July 19

भारत में कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण की राज्यवार ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : विश्वव्यापी कोरोना महामारी भारत में भी कमोबेस नित नए रिकॉर्ड बना रही है. इस क्रम में  बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 38,902 नए पॉजिटिव केस सामने आए तो इस दौरान रिकॉर्ड 23,672 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए.  

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देशभर में संक्रमण के कुल मामले 10,77,618 हो गए हैं जबकि अब तक 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 543 मौतें भी शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,73,379 हो गई है जबकि कुल संक्रमितों में 6,77,423 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है.  

हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और मौजूदा रिकवरी रेट 62.86 प्रतिशत है. इसके विपरीत मौजूदा मृत्यु दर में लगातार सुधार हो रहा है और यह अब 2.49 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (3,00,937) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,65,714) , दिल्ली (1,21,582), कर्नाटक (59,652), गुजरात (47,390), उत्तर प्रदेश (47,036), तेलंगाना (43,780), आंध्र प्रदेश (44,609), पश्चिम बंगाल (40,209) और राजस्थान (28,500) हैं.

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 11,596 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,597), तमिलनाडु (2,403), गुजरात (2,122), कर्नाटक (1,240), उत्तर प्रदेश (1,108), पश्चिम बंगाल (1,076), मध्य प्रदेश (706),  आंध्र प्रदेश (586) व राजस्थान (553) हैं.

Last Updated : Jul 19, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details