दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-7-AM
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 7, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  • कोविड-19 : स्पेन को पीछे छोड़ भारत बना पांचवां सबसे प्रभावित देश

भारत स्पेन को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है. अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख 45 हजार 670 हो गए हैं.

  • मुंबई : कुछ इलाकों से गैस लीक की शिकायतें, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

मुंबई के कुछ इलाकों में गैस लीक होने की खबर सामने आई है. दरअसल बीएसमी डिजास्टर कंट्रोल रूम को फोन आया कि कई इलाकों में गैस लीक हो रही है, जिसके बाद बीएमसी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजीं. पढ़ें विस्तार से...

  • राज्यसभा चुनाव : तीन इस्तीफों के बाद कांग्रेस ने विधायकों को रिसॉर्ट भेजा

आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों से पहले गुजरात में अपने तीन विधायकों के इस्तीफे से परेशान कांग्रेस ने शनिवार को अपने कई विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों के नजदीक रिसॉर्ट तथा बंगलों में भेज दिया है ताकि कोई उन तक पहुंच न सके. पढ़ें विस्तार से...

  • जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आतंकियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.

  • भारत-चीन सीमा पर गतिरोध सुलझाने को शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने की बातचीत

भारत और चीनी सेना के बीच शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तरीय बातचीत हुई. बातचीत के बारे में कोई खास विवरण दिए बिना, भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत और चीन के अधिकारी भारत-चीन सीमावर्ती इलाकों में बने वर्तमान हालात के मद्देनजर स्थापित सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों के जरिए एक-दूसरे के लगातार संपर्क में बने हुए हैं.

  • स्वास्थ्यकर्मियों का अमानवीय व्यवहार, कोरोना पॉजिटिव का शव गढ्ढे में फेंका

पुडुचेरी में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद उसके शव को दफनाने के लिए खोदे गए गढ्ढे में फेंक दिया गया. व्यक्ति की मौत कार्डियक अरेस्ट से हो गई थी और मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पढ़ें पूरी खबर...

  • बिल नहीं चुकाने पर अस्पताल ने बुजुर्ग को बनाया बंधक, 5 दिन रखा भूखा, सीएम ने लिया संज्ञान

हर के एक निजी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई थी. निजी अस्पताल में भर्ती एक 80 साल के मरीज को इसलिए रस्सी से बांधकर रखा गया है क्योंकि उसके पास इलाज का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं थे.

  • एनआईए ने विशाखापट्टनम जासूसी मामले में साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया

एनआईए ने विशाखापट्टनम जासूसी मामले में आतंक के वित्तपोषण के एक साजिशकर्ता को शनिवार को गिरफ्तार किया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आतंक के वित्तपोषण मामले में मुंबई का निवासी अब्दुल रहमान अब्दुल जब्बार शेख (53) संलिप्त था. फिलहाल शेख के घर से एनआईए ने कई सारे डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.

  • 'मध्य सितंबर के आसपास भारत में महामारी खत्म हो जाएगी'

कोविड-19 महामारी मध्य सितंबर के आसपास भारत में खत्म हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय के दो जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह दावा किया है, जिन्होंने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिये गणितीय प्रारूप पर आधारित विश्लेषण का सहारा लिया.

  • आईआईटी हैदराबाद ने बनाई कोरोना जांच किट, 20 मिनट में मिलेंगे नतीजे

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने कोविड-19 की जांच के लिए किट विकसित की है, जिससे महज 20 मिनट में कोरोना के नतीजे आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details