दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-10-am
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 7, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 1:20 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  • कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 287 लोगों की मौत

कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 287 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ पूरे भारत में कोरोना संक्रमण से 6900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.46 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. इसी के साथ भारत दुनियाभर में पांचवां सबसे प्रभावित देश बन गया है.

  • कोविड-19 : स्पेन को पीछे छोड़ भारत बना पांचवां सबसे प्रभावित देश

भारत स्पेन को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है. अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख 45 हजार 670 हो गए हैं.

  • इतिहास के पन्नों में दर्ज है भारत-चीन के बीच पुराना गतिरोध

भारत को कभी इस बात का संदेह नहीं रहा कि चीन कभी भी हमला करेगा, लेकिन उसने ऐसा किया. चीन की ओर से 20 अक्टूबर, 1962 को भारत पर हमला किया गया, जिसे 1962 के चीन-भारत (Sino-India) युद्ध के नाम से भी जाना जाता है.

  • जम्मू-कश्मीर : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. शनिवार सुबह भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के डेंजरपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और अतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. बता दें कि सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाए जाने के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई थी.

  • मुंबई : कुछ इलाकों से गैस लीक की शिकायतें, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

मुंबई के कुछ इलाकों में गैस लीक होने की खबर सामने आई है. दरअसल बीएसमी डिजास्टर कंट्रोल रूम को फोन आया कि कई इलाकों में गैस लीक हो रही है, जिसके बाद बीएमसी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजीं.

  • बिहार के लोगों से शाह का संवाद, ऑनलाइन रैली के लिए बने 72 हजार से अधिक केंद्र

बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है. भाजपा के चुनावी अभियान के आगाज के तौर पर देखे जा रहे एक कार्यक्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के लोगों को संबोधित करेंगे.

  • केरल में हथिनी के साथ हुई क्रूरता पर शोक, चेन्नई के स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि

केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के बाद वन्यजीवों के साथ होने वाली मानव क्रूरता को लेकर एक नई बहस सी छिड़ गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों में हथिनी को अलग-अलग तरीकों से श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में चेन्नई के एक स्कूल में कर्मचारियों ने हथिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • राज्यसभा चुनाव : तीन इस्तीफों के बाद कांग्रेस ने विधायकों को रिसॉर्ट भेजा

आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों से पहले गुजरात में अपने तीन विधायकों के इस्तीफे से परेशान कांग्रेस ने शनिवार को अपने कई विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों के नजदीक रिसॉर्ट तथा बंगलों में भेज दिया है ताकि कोई उन तक पहुंच न सके. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी.

  • भारत-चीन सीमा पर गतिरोध सुलझाने को शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने की बातचीत

भारत और चीनी सेना के बीच शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तरीय बातचीत हुई. बातचीत के बारे में कोई खास विवरण दिए बिना, भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत और चीन के अधिकारी भारत-चीन सीमावर्ती इलाकों में बने वर्तमान हालात के मद्देनजर स्थापित सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों के जरिए एक-दूसरे के लगातार संपर्क में बने हुए हैं.

  • पश्चिम बंगाल : कोरोना संकट के दौरान नेपाल में फंसे भारतीय दार्जिलिंग पहुंचे

विदेश से भारतीयों को वापस लाने का दौर जारी है. इसी क्रम में नेपाल में फंसे भारतीय पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पहुंचे. सभी लोग दार्जिलिंग के पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा के जरिए दार्जिलिंग पहुंचे.

Last Updated : Jun 7, 2020, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details