दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : नहीं मिला एक भी नया संक्रमित, 30 मरीजों का इलाज जारी

केरल में बुधवार को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. राज्य में अब सिर्फ 30 लोग कोरोना से संक्रमित है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

By

Published : May 6, 2020, 8:43 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में बुधवार को सात लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. इस समय सिर्फ 30 लोगों का ही उपचार हो रहा है. राज्य में कोई नया संक्रमण प्रभावित क्षेत्र यानी हॉटस्पॉट भी नहीं है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बुधवार को कोट्टायम से चार, इदुक्की से एक और पथनमठित्ता से एक व्यक्ति उपचार के बाद संकर्मणमुक्त हो गया.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 402 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 30 अब भी संक्रमित हैं.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राज्य में लगभग 14,670 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 268 लोग विभिन्न अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 में से कोझिकोड, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और तिरुवनंतपुरमें सहित आठ जिलों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. राज्य में एक भी नया हॉटस्पॉट नहीं पाया गया है.

पढ़ें : 24 घंटे में 2900 से ज्यादा नए केस, संक्रमितों की संख्या 49 हजार के पार

अब तक कुल 34,500 से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 34,063 की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस को लेकर केरल मॉडल की तारीफ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details