दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : नौ केस आने के बाद आठ क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

हैदराबाद के वनस्थलीपुरम इलाके में नौ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमण के केस आने के बाद इलके के चार क्षेत्रों की आठ कालोनियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

containment zones in Vanasthalipuram
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : May 3, 2020, 5:28 PM IST

Updated : May 3, 2020, 8:53 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद के वनस्थलीपुरम क्षेत्र में आठ कालोनियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस क्षेत्र में नौ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा 169 परिवारों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

कंटेनमेंट जोन ए में हुडा साईं नगर और कमलानगर हैं. वहीं जोन बी में फेज-1 कालोनी, सचिवालय नगर, एसडीके नगर और साहेब नगर हैं.

हैदराबाद में नौ और संक्रमित

इन इलाकों में एक सप्ताह के लिए हर तरह की गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

शनिवार को राज्य से संक्रमण के 17 नए केस आए. इनमें से 15 केस ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से थे. वहीं दो केस रंगारेड्डी जिले से आए थे. तेलंगाना में 1063 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कुल संक्रमितों में से 499 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं संक्रमण के कारण 29 लोगों की मौत हुई है.

बता दें कि शनिवार को 35 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. राज्य में कुल संक्रमितों में से 533 का इलाज चल रहा है.

पढ़ें-तेलंगाना : बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए प्रवासी मजदूर, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Last Updated : May 3, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details