हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद के वनस्थलीपुरम क्षेत्र में आठ कालोनियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस क्षेत्र में नौ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा 169 परिवारों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
कंटेनमेंट जोन ए में हुडा साईं नगर और कमलानगर हैं. वहीं जोन बी में फेज-1 कालोनी, सचिवालय नगर, एसडीके नगर और साहेब नगर हैं.
हैदराबाद में नौ और संक्रमित इन इलाकों में एक सप्ताह के लिए हर तरह की गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
शनिवार को राज्य से संक्रमण के 17 नए केस आए. इनमें से 15 केस ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से थे. वहीं दो केस रंगारेड्डी जिले से आए थे. तेलंगाना में 1063 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कुल संक्रमितों में से 499 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं संक्रमण के कारण 29 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि शनिवार को 35 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. राज्य में कुल संक्रमितों में से 533 का इलाज चल रहा है.
पढ़ें-तेलंगाना : बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए प्रवासी मजदूर, पुलिस ने किया लाठी चार्ज