दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 25 लाख पार, उत्तराखंड में रिकॉर्ड नए केस - corona virus

covid-19-cases-and-deaths-in-india-live-update
एक दिन में कोरोना के 75,760 नए मामले

By

Published : Aug 27, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Aug 27, 2020, 10:58 PM IST

22:53 August 27

22:52 August 27

हरियाणा में आज 1,293 नए पॉजिटिव मामले सामने आए

हरियाणा में आज 1,293 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 59,298 हुई जिसमें 9,962 सक्रिय मामले, 48,690 रिकवर मामले और 646 मौतें शामिल हैं. रिकवरी दर 82.11% है. हरियाणा सरकार ने यह जानकारी दी.

21:49 August 27

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 55 नए मामले रिपोर्ट किए गए

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में कोरोना के 55 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से 1,418 मामले  अभी भी सक्रीय हौ जबकि 31 लोगों का मौत हो गई है.

21:46 August 27

पंजाब में कोरोना के 1,746 नए मामले दर्ज

पंजाब सरकार के मुताबिक आज राज्य में आज कोरोना के 1,746 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही पंजाब में संक्रमित मामलो का संक्या 47,836 हो गई, जिसमें 15,608 सक्रिय मामले, 30,972 डिस्चार्ज और 1,256 मौतें शामिल हैं.

21:18 August 27

उत्तराखंड में कोरोना के 728 नए मामले

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज शाम 8 बजे तक राज्य में 728 नए कोविड 19 मामले रिपोर्ट हुए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 17,277 है जिसमें 5,215 सक्रिय मामले, 11,775 रिकवर और 228 मौतें शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक मार्च के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक ही दिन पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं.

21:16 August 27

कर्नाटक में पहली सितंबर को अनलॉक 4.0 का कार्यान्वयन 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भी बेंगलुरु में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत को लेकर कहा कि राज्य में पहली सितंबर को अनलॉक 4.0 का कार्यान्वयन होगा और समय पर मेट्रो सेवा भी अपने काम को फिर से शुरू करेगी.

21:15 August 27

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की संख्या 5,410 पहुंची

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या अब 5,410 है, जिसमें 1,453 सक्रिय मामले, 3,883 रिकवर और 30 मौतें शामिल हैं.

21:13 August 27

महाराष्ट्र में कोरोना के 14,718 नए मामले 

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 14,718 नए मामले सामने आए और 355 मौतें हुईं. इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 7,33,568 हो गई है, जिसमें 5,31,563 nोग रिकवर हो गए हैं और 23,444 मौतें हो गई हैं.

17:55 August 27

25 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक 

देश में कोविड-19 बीमारी से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गयी है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.83 प्रतिशत रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में देश का रणनीतिक दृष्टिकोण परीक्षण, निगरानी, उपचार का रहा है और यह बड़े पैमाने पर परीक्षण तथा शुरूआती निदान को रेखांकित करता है.

उसने कहा कि समय पर निदान से संक्रमित लोगों के उचित उपचार का अवसर मिल जाता है. इससे मृत्यु दर में कमी आती है वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ती है.

दिल्ली में यह दर सबसे अधिक 90 प्रतिशत है जबकि तमिलनाडु में 85 प्रतिशत, बिहार में 83.80 प्रतिशत, गुजरात में 80.20 प्रतिशत, राजस्थान में 79.30 प्रतिशत और असम और पश्चिम बंगाल दोनों में 79.10 प्रतिशत है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार असम में मृत्यु दर 0.27 प्रतिशत है जबकि बिहार में 0.42 प्रतिशत, तेलंगाना में 0.70 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 0.93 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 0.95 प्रतिशत और झारखंड में 1.09 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण में तेजी प्रयोगशालाओं की संख्या में वृद्धि के कारण संभव हुई है. प्रयोगशालाओं की संख्या देश में अब 1,550 हो गयी है जिनमें से 993 सरकारी क्षेत्र में और 557 निजी क्षेत्र में हैं.

16:29 August 27

यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव

मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की रिपोर्ट कोरना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इसकी जानकारी मंत्री ने खुद ट्वीट के जरिए दी है.

13:58 August 27

हिमाचल में अब तक 30 मौतें

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े.

हिमाचल प्रदेश में कुल 5,365 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से 1,426 एक्टिव हैं. 3,865 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 30 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:57 August 27

कोरोना से लड़ने भारत ने भेंट किए सुरक्षात्मक गियर

सुरक्षात्मक गियर

भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ अपना वैश्विक समर्थन जारी रखते हुए सेंट लूसिया सरकार को कोरोना से लड़ने चिकित्सा आपूर्ति और सुरक्षात्मक गियर भेंट किए हैं. 

12:19 August 27

मिजोरम में बढ़ता संक्रमण, संख्या हुई 974

मिजोरम में कोरोना के आंकड़े.

मिजोरम में कोरोना पैर पसारता जा रहा है. सात ने मामलों के बाद यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 974 हो गई है, जिसमें से 501 एक्टिव केस हैं. 473 लोगों ने कोरोना से उबर चुके हैं. 

12:18 August 27

एक दिन में 9 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (26 अगस्त) में 9,24,998 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 15 अगस्त तक देशभर में कुल  3,85,76,510 लोगों की जांच की गई.

12:16 August 27

पुदुचेरी में कोरोना का कहर, 511 नए मामले

पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े.

पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में चार मौतें हो गई हैं और 511 नए मामले सामने आए हैं, 275 लोग स्वस्थ हुए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. 7,761 लोग ठीक हुए हैं. कुल मामले 12,434 हो गए हैं. 4,483 एक्टिव केस हैं. कुल 190 लोगों की मौत हो चुकी है. 

12:12 August 27

ओडिशा में 3,384 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3,384 नए मामले सामने आए हैं, 3,343 लोग ठीक हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 90,986 हो गई है. 27,672 एक्टिव केस हैं. 62,813 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 448 मौतें हुई हैं.  

12:10 August 27

राजस्थान में  998 मौतें 

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 633 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 75,303 हो गया है. 14,646 एक्टिव केस हैं. 998 लोगों की मौत हो गई है. 

09:55 August 27

तेलंगाना : 24 घंटों में 2,795 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2,795 नए मामले सामने आए और राज्य में 872 लोग रिकवर हुए. वहीं आठ मौतें भी हुईं. बता दें राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,14,483 हो गई है, जिसमें 27,600 एक्टिव मामले, 86,095 रिकवरी और 788 मौतें शामिल हैं. 

09:27 August 27

भारत में कोरोना वायरस लाइव अपडेट

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,023 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,10,235 हो चुके हैं. इनमें से 25,23,772 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,25,991 लोगों का इलाज जारी है.

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 60,472 हो गई है.

स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर 76.24 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर में कमी आयी है और यह घटकर 1.83 प्रतिशत पर आ गई है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  7,18,711
तमिलनाडु  3,97,261
आंध्रप्रदेश  3,82,469
कर्नाटक  3,00,406
उत्तर प्रदेश  2,03,028

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  23,089
तमिलनाडु  6,839
कर्नाटक  5,091
दिल्ली  4,347
आंध्रप्रदेश  3,541
Last Updated : Aug 27, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details