दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्यू कोरोना स्ट्रेन : भारत में 73 हुई संक्रमितों की संख्या

corona virus
corona virus

By

Published : Jan 6, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 10:54 PM IST

22:45 January 06

बिहार में कोरोना के 408 नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 5 की मौत

बिहार में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी की जा रही है. इस बीच कोरोना के नए मरीजों के मिलने का भी सिलसिला जारी है. राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 408 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,55,097 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान पांच संक्रमितों की मौत भी हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,420 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में बुधवार को 408 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,55,097 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 424 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 2,39,520 हो गई है. 

राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 4,156 है, जिनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 95,243 नमूनों की जांच की गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 97.81 प्रतिशत है.

पटना में बुधवार को 139 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,881 हो गई है. इनमें से अब तक 47,852 लोग ठीक हो चुके हैं.

22:28 January 06

केरल में कोरोना के 6,394 नए मामले

केरल में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 6,394 नए मामले सामने आए. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा के ऑफिस से यह जानकारी मिली. बयान में यह भी कहा है कि अच्छी बात ये रही कि 5,110 लोगों ने बुधवार को इस महामारी को परास्त कर दिया.

इस बीच, 25 लोगों ने बुधवार को वायरस की वजह से दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में महामारी से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,209 हो गया है. राज्य में 1,92,085 लोग निगरानी में रखे गए हैं, जिसमें 11,138 लोग अस्पताल में हैं. वर्तमान में राज्य में 446 हॉटस्पॉट हैं

22:27 January 06

उत्तराखंड में कोरोना के 227 नए मामले

उत्तराखंड में 227 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट किए गए, जिससे राज्य में कुल मामले 92,593 हो गए हैं.

19:06 January 06

गुजरात के सचिवालय परिसर में 11 कर्मी कोरोना संक्रमित

गांधीनगर में पिछले चार दिनों में सचिवालय परिसर में काम कर रहे 11 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया.

गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यालय इसी परिसर की चौथी मंजिल पर स्थित है, जिसे स्वर्णिम संकुल-एक कहा जाता है. उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट स्तर के अन्य मंत्रियों के कार्यालय निचले तल पर हैं.

गांधीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कल्पेश गोस्वामी ने बताया कि नगर निगम ने हाल में चार मंजिला परिसर के 70 कर्मचारियों की जांच की थी, जिनमें से 11 कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में जांच अभियान के दौरान 11 कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें ज्यादातर चपरासी और क्लर्क हैं. उन्हें आगे इलाज के लिए अस्पतालों में भेज दिया गया. अधिकारी ने कहा कि इन मामलों का पता लगने के बाद समूचे परिसर को संक्रमण मुक्त किया गया.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को गांधीनगर से कोरोना वायरस संक्रमण के 14 मामलों समेत राज्य से 655 मामले आए.

17:23 January 06

नए वायरस स्ट्रेन के संक्रमितों की संख्या हुई 73

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की कुल संख्या 73 हो गई है. 

16:48 January 06

दिल्ली पिछले 24 घंटों में 654 नए मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 654 नए कोरोना के मामले सामने आए है. इसके साथ ही 719 रिकवरी और 16 मौतें रिपोर्ट की गई. कुल मामले 6,28,352 और कुल 6,13,246 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. कोरोना से 10,625 लोगों की मौत हो गई. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,481 है. 

16:33 January 06

हरियाणा में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दस्तक

जानकारी देते करनाल के सीएमओ.

हरियाणा में कोरोना का नया स्ट्रेन भी दस्तक दे चुका है. अब सीएम सिटी करनाल में ब्रिटेन से लौटे एक शख्स के साथ करनाल जेल मे रहे एक कैदी में भी कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मंच गया है.

हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक संक्रमण के कुल 2,927 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 259 नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,63,571 हो गई है.

बुलेटिन के अनुसार आज झज्जर, कुरुक्षेत्र, करनाल और फरीदाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में फिलहाल 2,692 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जबकि 2,57,952 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में बीमारी से ठीक होने की दर 97.87 प्रतिशत है. 

फिलहाल ब्रिटेन से आए मरीज को कोविड सेंटर जाट धर्मशाला में रखा गया है. वहीं कोरोना का संक्रमण पंजाब के संगरूर जिले की जेल में पहुंच चुका है. बता दें कि करनाल के अलावा कोरोना के नए स्ट्रेन वाले एक-एक मरीज गुरुग्राम और रेवाड़ी से भी सामने आ चुके हैं. 

12:34 January 06

पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा

पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा

पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 

12:33 January 06

सक्रिय मामले हो रहे कम

सक्रिय मामले हो रहे कम

सक्रिय मामले हो रहे कम 

12:33 January 06

यहां है 79% नए मामले

यहां है 79% नए मामले

यहां है 79% नए मामले 

12:32 January 06

नए मामलों में आ रही गिरावट

नए मामलों में गिरावट

नए मामलों में आ रही गिरावट 

12:32 January 06

24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा

24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा

24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा. 

12:30 January 06

96.36% हुआ रिकवरी रेट

रिकवरी रेट

रिकवरी रेट 96.36% हो गया है.

07:43 January 06

भारत में नया कोरोना स्ट्रेन लाइव

कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली :कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 71 हो गई है.

वहीं, भारत में कोविड-19 के 18,088 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,74,932 हो गए. वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या एक करोड़ के पास पहुंच गई है. ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से अबतक देश में कुल 58 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी कि गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 264 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,114 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार कुल 99,97,272 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

देश में लगातार 16 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,27,546 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19  प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में पांच जनवरी तक कुल 17,74,63,405 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,31,408 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

Last Updated : Jan 6, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details