दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोवैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण : भारत बायोटेक - भारत बायोटेक

भारत बायोटेक द्वारा 'कोवैक्सीन' के लिए जानवरों पर किया गया ट्रायल सफल हो गया है. कोवैक्सीन ने बंदरों में वायरस के प्रति एंटीबॉडीज विकसित किए हैं. इस बात की जानकारी हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने दी है.

कोवैक्सीन
कोवैक्सीन

By

Published : Sep 12, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 7:57 PM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. आज कोरोना वायरस से 97 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इसी बीच इस वायरस की वैक्सीन को लेकर राहत भरी खबर आ रही है. भारत में विकसित हो रही देसी वैक्सीन कोवैक्सीन का जानवरों पर परीक्षण सफल साबित हुआ है.

भारत बायोटेक ने ट्वीट कर कहा कि भारत बायोटेक गर्व से कोवैक्सीन के एनिमल स्टडी के परिणाम की घोषणा करता है. यह परिणाम लाइव वायरल से सुरक्षा प्रदान करता है. इतना ही नहीं वैक्सीन से रोग प्रतिरोध भी मजबूत होती है.

कंपनी ने बताया कि कोवैक्सीन ने बंदरों में वायरस के प्रति एंटीबॉडीज विकसित किए हैं.

गौरतलब है कि भारत बायोटेक आईसीएमआर के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन बना रहा है. इस वैक्सीन को कौवैक्सीन नाम दिया गया है.

जीनोम वैली स्थित भारत बायोटेक कंपनी वैश्विक बायोटेक उद्योग का हब है. साथ ही भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में पुराना अनुभव है. इससे पहले कंपनी ने पोलियो, रेबीज, रोटावायरस, जापानी इन्सेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है.

दुनियाभर में टीकों की चार बिलियन से अधिक खुराक देने के बाद, भारत बायोटेक ने नवाचार का नेतृत्व करना जारी रखा है. कंपनी व्यापक बहु-केंद्र नैदानिक ​​परीक्षणों का संचालन करने में कुशल है. इसने वैश्विक स्तर पर तीन लाख से अधिक विषयों में 75 से अधिक परीक्षण पूरे किए हैं.

वहीं हैदराबाद स्थित फर्म ने कहा, भारत बायोटेक गर्व से 'कोवैक्सीन' के पशु अध्ययन परिणामों की घोषणा करता है. यह परिणाम एक लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में सुरक्षात्मक प्रभावकारिता प्रदर्शित करते हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक द्वारा विकसित 'कोवैक्सीन' का परीक्षण पूरे भारत में 12 संस्थानों में किया जा रहा है. यह स्वदेशी वैक्सीन देश में कोरोनावायरस वैक्सीन की दौड़ में सबसे आगे चलने वालों में से एक है.

पढ़ें - कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 97,570 नए मामले, 1201 मौतें

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,201 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,59,985 हो चुके हैं. इनमें से 36,24,197 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,58,316 लोगों का इलाज जारी है. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 77,472 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Last Updated : Sep 12, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details