दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : ताहिर हुसैन को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया - ahir hussain for one day police custody

आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के हत्या के आरोप में गिरफ्तार पार्षद ताहिर हुसैन को एक और दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

ताहिर हुसैन
ताहिर हुसैन

By

Published : Mar 20, 2020, 9:02 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में आम आदमी पार्टी के निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

हुसैन के वकील जावेद अली ने कहा कि पुलिस ने हुसैन को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया, जिसके बाद मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पवन सिंह रजावत ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

हिंसा के संबंध में यह तीसरा मामला है, जिसके लिये हुसैन को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने मामले में सह-अभियुक्त से हुसैन का आमना-सामना कराने और दंगे तथा सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ी पूरी साजिश का पता लगाने के लिये एक दिन की हिरासत मांगी थी.

इससे पहले हुसैन को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में कथित रूप से शामिल होने के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

दिल्ली हिंसा : आईबी कर्मचारी हत्या मामले में ताहिर हुसैन की हिरासत बढ़ी

हुसैन को उत्तरपूर्वी दिल्ली में दंगों के संबंध में एक अन्य मामले में पांच मार्च को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details