दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया मामला: अदालत ने दोषियों को अंगदान के लिए मनाने संबंधी याचिका खारिज की - convicts to donate organs

गैर-सरकारी संगठन आरएसीओ ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले में मौत की सजा पाने वाले दोषियों को अंग दान करने के लिए मनाने का अनुरोध किया था, लेकिन दिल्ली की एक अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने याचिका को 'विचार योग्य' न पाते हुए खारिज कर दिया. जानें विस्तार से...

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 10, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को एक गैर सरकारी संगठन की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड मामले में मौत की सजा का इंतजार कर रहे चार दोषियों को अंगदान के लिए मनाने के वास्ते उनसे मिलने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था.

दरअसल गुरुवार को एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें 2012 में निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले में मौत की सजा पाने वाले दोषियों को अंग दान करने के लिए मनाने का अनुरोध दायर किया गया था.

याचिका की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने याचिका को 'विचार योग्य' न पाते हुए खारिज कर दिया.

बता दें कि अदालत ने सात जनवरी को चारों दोषियों-मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी करते हुए उन्हें 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाने का आदेश दिया था.

न्यायाधीश ने कहा कि उनका मत है कि आवेदक को दोषियों से मिलने का कोई अधिकार नहीं है और जेल अधिकारियों को बैठक कराने का निर्देश नहीं दिया जा सकता.

अदालत यह भी उल्लेख किया, 'उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार चार में से दो दोषियों ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष याचिकाएं दायर की हैं.'

याचिका एनजीओ 'रोड एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन' (रैको) द्वारा दायर की गई थी.

संगठन की ओर से पेश वकील शिवम शर्मा ने कहा, 'हम उन्हें (दोषियों) समाज कल्याण के लिए अंगदान के वास्ते प्रेरित करना चाहते हैं.'

उल्लेखनीय है कि 2017 में उच्चतम न्यायालय दोषियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर चुका है.

पढ़ें- निर्भया केस : दूसरे दोषी मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष क्यूरेटिव याचिका दायर की

आपको बता दें कि 16-17 दिसंबर 2012 की दरमियानी रात को छह दोषियों ने 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था और बर्बर तरीके से चोट पहुंचाई थी, जिसकी वजह से 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.

मामले में छह आरोपी थे. एक नाबालिग को बाल अपराध अदालत ने तीन साल के लिए सुधार गृह भेजा था जबकि राम सिंह ने सुनवाई के दौरान ही कथित रूप से फांसी लगाकर तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी.

Last Updated : Jan 10, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details