दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सैंडलवुड ड्रग केस : रागिनी द्विवेदी की जमानत याचिका स्थगित - सैंडलवुड में ड्रग डीलिंग

सैंडलवुड ड्रग केस मामले में कोर्ट ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी की जमानत याचिका को 19 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. अभिनेत्री को 4 सितंबर को सीसीबी ने हिरासत में लिया था.

ragini dwivedi
ragini dwivedi

By

Published : Sep 16, 2020, 3:37 PM IST

बेंगलुरु : सैंडलवुड एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी ड्रग डीलिंग केस के आरोपों में पारप्पाना अग्रहारा जेल हैं. उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई थी. कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए 19 सितंबर तक के लिए जमानत याचिका स्थगित कर दी है.

बेंगलुरु के सिटी सिविल कोर्ट ने रागिनी की जमानत याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान जमानत याचिका के लिए अभियोजन पक्ष ने आपत्ति जताई थी और आपत्ति के लिए अधिक समय की अनुमति देने का अनुरोध किया था.

अदालत ने अभियोजन पक्ष की अपील पर विचार किया और 19 सितंबर तक जमानत याचिका स्थगित कर दी. कोर्ट ने अन्य अभियुक्तों की जमानत याचिका भी स्थगित कर दी है. सरकार ने विशेष अदालत में सैंडलवुड ड्रग मामले में तर्क के लिए नया अभियोजन नियुक्त किया है.

पढ़ें-सैंडलवुड ड्रग मामला : सीसीबी के समक्ष अभिनेता दिगंत और ऐंद्रिता रे की पेशी

बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने 4 सितंबर को सैंडलवुड में ड्रग डीलिंग के आरोप में रागिनी द्विवेदी को गिरफ्तार किया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने अदालत में रागिनी को पेश किया था.

सीसीबी ने रागिनी को हिरासत में लेकर 10 दिनों के लिए पूछताछ की. 14 सितंबर को कस्टडी पूरी करने के बाद सीसीबी ने फिर से कोर्ट में रागिनी को पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने उसी दिन उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details