बेंगलुरु : सैंडलवुड एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी ड्रग डीलिंग केस के आरोपों में पारप्पाना अग्रहारा जेल हैं. उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई थी. कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए 19 सितंबर तक के लिए जमानत याचिका स्थगित कर दी है.
बेंगलुरु के सिटी सिविल कोर्ट ने रागिनी की जमानत याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान जमानत याचिका के लिए अभियोजन पक्ष ने आपत्ति जताई थी और आपत्ति के लिए अधिक समय की अनुमति देने का अनुरोध किया था.
अदालत ने अभियोजन पक्ष की अपील पर विचार किया और 19 सितंबर तक जमानत याचिका स्थगित कर दी. कोर्ट ने अन्य अभियुक्तों की जमानत याचिका भी स्थगित कर दी है. सरकार ने विशेष अदालत में सैंडलवुड ड्रग मामले में तर्क के लिए नया अभियोजन नियुक्त किया है.