दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंटरकास्ट मैरिज करने पर बाप ने बेटी-दामाद को जलाया - गर्भवती युवती की मौत

जातीय भेदभाव और सामाजिक अन्याय ने एक बार फिर दो लोगों की जिंदगी छीन ली है. लड़की की अंतरजातीय शादी से नाखुश परिजनों ने केरोसिन डालकर बेटी और दामाद को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में युवती सहित कोख में पल रहे दो माह के बच्चे की मौत हो गई.

पति-पत्नि की तस्वीर.

By

Published : May 7, 2019, 8:01 PM IST

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रिश्तेदारों ने अपनी ही गर्भवती लड़की और दामाद को जिंदा जला दिया.

इस खौफनाक हॉरर किलिंग में 19 वर्षीय रुख्मिनी रणसिंग की मौत हो गई है जबकि उसका पति मंगेश चंद्रकांत रणसिंग बुरा तरह से झुलस गया है. पुलिस के अनुसार यह घटना परनार तालुका के निघोई गांव में एक मई को हुई थी.

रुख्मिनी की तस्वीर.

दरअसल रुख्मिनी और मंगेश की शादी 6 महीने पहले हुई थी और लड़की के रिश्तेदार इस अंतरजातीय शादी के खिलाफ थे.

पति-पत्नि की तस्वीर.

उनके रिश्तेदार19 वर्षीय रुख्मिनी रणसिंग और 23 वर्षिय मंगेश चंद्रकांत रणसिंग की लव मैरिज से नाखुश थे. अचानक दोनों के बीच कुछ अनबन हुई और पत्नी गुस्से में मायके चली गई. जब मंगेश नाराज रुख्मिनी को मनाने उसके घर पहुंचा, तो परिजनों ने लड़की को वापस भेजने से इनकार कर दिया.

पढ़ेंः प्रेमी संग रहने के लिए मां-बाप के खिलाफ पहुंची कोर्ट

पुलिस ने बताया कि इसके चलते घर में बहुत कहा-सुनी भी हुई. जब रुख्मिनी ने घरवालों से अपने पति के साथ वापस जाने की गुहार लगाई, तो उसके पिता, चाचा और मामा ने मिलकर दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उनके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया.

देखें वीडियो.

इस हादसे में गर्भवती युवती की मौत हो गई है तो वही पति का पुणे के ससून जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतका के चाचा और मामा को गिरफ्तार कर लिया है तो वही उसका पिता अभी भी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details