ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में एक दंपती ने एक आदर्श गांव के निर्माण के लिए 22,000 वर्ग मीटर जमीन दान में दे दी.
एक अधिकारी ने बताया कि गिबी ताटो और मिनली ताटो की ओर से दान में दी गई जमीन सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) सड़क से नीचे पश्चिमी सियांग जिले में आलो के निकट केरांग और कियाक गांवों के बीच में है. इस गांव का नाम परोपकारी दंपती के नाम पर मिनली-गिबी या एमजी गांव रखा जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि तीन साल से इस गांव को आदर्श गांव के रूप में बदलने की दंपती की कोशिश से यहां सड़क संपर्क हो सका और बच्चों के लिए उद्यान, मैदान और लोगों के रहने के लिए एक जैसे नौ घर बनाए गए.