दिल्ली

delhi

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में दंपती और बेटे की मौत

By

Published : Jul 18, 2020, 10:58 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से रात भर की गई गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी.

jammu kashmir
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में दंपती और बेटे की मौत

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम क्षेत्रों और रिहायशी स्थानों पर शुक्रवार को पाकस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी की जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'शुक्रवार को रात नौ बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ सेक्टर के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास मोर्टार दागने लगी और संघर्ष विराम का उल्लंघन करने लगी.'

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने करमारा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी क्षेत्रों पर भी भारी गोलाबारी की.

पाक की गोलीबारी में 3 नागरिकों की मौत

उनके अनुसार एक गोला करमाना गांव के एक मकान में आ फटा जिससे मोहम्मद रफीक (58), उनकी पत्नी राफिया बी (50) और बेटे इरफान (15) की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये और कुछ लोग घायल हो गये.

यह भी पढ़ें-शोपियां एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने कहा, 'भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details