दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज जन्मदिन है. पंडित नेहरू बच्चों के बीच 'चाचा नेहरू' के नाम से जाने जाते थे. उनका बच्चों के प्रति विशेष लगाव को देखकर आज 'बाल दिवस' भी मनाया जाता है. देश उनके योगदान को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है. जानें विस्तार से...

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू

By

Published : Nov 14, 2019, 8:02 AM IST

नई दिल्ली :14 नवंबर की तारीख इतिहास में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के तौर पर दर्ज है. इस दिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

इस अवसर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अभी ब्राजील के दौरे पर है.

गौरतलब है कि 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से खासा लगाव था और बच्चे उन्हें 'चाचा नेहरू' कहकर पुकारते थे.

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की

इसे भी जानें- देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.नेहरू की पुण्यतिथि आज, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारत में 1964 से पहले तक बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद उनके जन्मदिन अर्थात 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया. कई देशों में एक जून को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. कुछ देश संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के अनुरूप 20 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details