दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक उपचुनाव परिणामः 15 में से भाजपा को 11 सीटों पर बढ़त - येदियुरप्पा ने किया 13 सीटों पर जीत का दावा

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना से पहले सीएम येदियुरप्पा ने रविवार को मीडिया के सामने दावा किया कि उनकी पार्टी कम से कम 13 सीटें जीतेगी. शुरुआती गिनती के मुताबिक 15 में से भाजपा को 11 सीटों पर बढ़त मिली है. जानें पूरा विवरण

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 8, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:22 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है. इस परिणाम से चार महीने पुरानी राज्य की भाजपा सरकार का भविष्य तय होगा.

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतगणना 11 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई. दोहपर तक सभी परिणाम आने की उम्मीद है.

9.40 बजे
11 सीटों पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस, एक-एक पर जेडीएस और अन्य को लीड

9.30 बजे
शुरुआती डेढ़ घंटों की गिनती के बाद मुताबिक 15 में से भाजपा को 10 सीटों पर बढ़त मिली है.

8.59 बजे
बीजेपी उम्मीदवारों को 9 सीटों पर बढ़त

08:51 बजे
कर्नाटक की 15 सीटों में 8 पर बीजेपी, दो पर जेडीएस, एक पर अन्य को बढ़त

08:37 बजे
आठ सीटों पर लीड कर रही है बीजेपी, जेडीएस के खाते में एक

08:24 बजे
शुरुआती गिनती में बीजेपी को तीन सीटों पर बढ़त, जेडीएस एक सीट पर आगे

कब हुए मतदान
गत पांच दिसम्बर को इन सीटों पर हुए उपचुनाव में 67.91 प्रतिशत मतदान हुआ था. ये उपचुनाव राज्य में 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से रिक्त सीटों को भरने के लिए कराए गए थे. इन विधायकों में कांग्रेस और जद(एस) के बागी नेता शामिल थे.

इन विधायकों की बगावत के चलते जुलाई में एच.डी. कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जद(एस) सरकार गिर गई थी और बी.एस. येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ था.

वैसे इस समय भाजपा के पास एक निर्दलीय समेत 105 विधायक हैं, कांग्रेस के 66 और जद (एस) के 34 विधायक हैं. इनके अलावा बसपा का एक सदस्य है, एक मनोनीत विधायक है और अध्यक्ष हैं.

राज्य सरकार ने मतगणना के लिए सुरक्षा समेत सभी प्रबंध किए हैं. मतगणना केंद्रों के आसपास लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है.

मतगणना से पहले सीएम येदियुरप्पा ने रविवार को मीडिया के सामने दावा किया कि उनकी पार्टी कम से कम 13 सीटें जीतेगी.

उन्होंने कहा, 'हम अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. यहां तक कि लोगों को भी हमसे यही उम्मीदें हैं.'

पढ़ें- रामलीला मैदान पहुंचे 27 राज्यों के सेवानिवृत्त कर्मचारी, न्यूनतम पेंशन ₹ 7500 करने की मांग

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया है. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जद (एस) के टिकटों पर जीत हासिल की थी.

बता दें कि जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जद (एस) का कब्जा था.

Last Updated : Dec 9, 2019, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details