दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के दौरान जन्मदिन की पार्टी मना रहे पार्षद समेत 11 गिरफ्तार - लॉकडाउन के दौरान जन्मदिन की पार्टी

लॉकडाउन तोड़ने के मामले में भाजपा के पार्षद और दस अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार सभी लोग जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए एक जगह एकत्र हुए थे. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 11, 2020, 11:10 PM IST

ठाणे : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पनवेल में लॉकडाउन के बावजूद जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए एक जगह एकत्र होने के चलते भाजपा के पार्षद और दस अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात की है. हालांकि, बाद में सभी जमानत पर रिहा कर दिए गए.

पुलिस ने बताया कि पनवेल नगर निगम के भाजपा पार्षद अजय बहिरा (42) का जन्मदिन मनाने के लिए सभी तक्का गांव में एक रिहायशी इमारत की छत पर एकत्र हुए थे.

पनवेल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय कुमार ने कहा, 'पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्षद का जन्मदिन मनाने के लिए उनके बंगले की छत पर कुछ लोग एकत्र हुए हैं. पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो कार्यक्रम जारी था और पार्षद समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.'

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पार्टी में शराब भी परोसी जा रही थी. उन्होंने कहा, 'वे मास्क नहीं पहने हुए थे और सामाजिक दूरी के नियमों का भी उल्लंघन कर रहे थे. एक सतर्क नागरिक ने नवी मुंबई के नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पनवेल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में ले लिया.'

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया. आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details