दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - vande bharat mission

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

coronavirus-search-operation-in-tral-jammu-kashmir-vande-bharat-mission
TOP 10 @ 10 AM

By

Published : Jun 14, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 10:35 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,195 तक पहुंची, 1.49 लाख से अधिक केस एक्टिव

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में रविवार सुबह 8 बजे तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार सुबह आठ बजे तक 35 प्रदेशों में 1,49,348 कोरोना केस एक्टिव हैं.

2.कोरोना : अमित शाह की उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ आज बैठक

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रही. लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गई. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये आज दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के साथ बैठक करेंगे.

3. कोरोना संकट : पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी व अन्य वरिष्ठ अध‍िकारी शामिल हुए.

4.जम्मू कश्मीर : त्राल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियां लगातार जारी हैं. हालांकि, सुरक्षाबलों को पिछले 15 दिनों में बड़ी कामयाबी मिली है. कई शीर्ष आतंकियों को ढेर किया गया है. ताजा घटनाक्रम में त्राल में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. आशंका जताई जा रही है कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं.

5. बिहार : अबकी बार मानसून से निबटने के लिए राजधानी कितनी तैयार ?

बिहार की राजधानी में पिछले साल भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी. आलम यह था कि लोगों को कई दिनों तक अपने घरों में 'कैद' रहना पड़ा था. घरों में पानी भरा था और सड़कों पर नाव चल रही थी. व्यवस्था बेदम दिखी और सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हुए.

6. पंजाब : यूपी-बिहार जाकर मजदूरों को लाए किसान, फूल-माला से किया स्वागत

कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने पैतृक गांव लौट गए हैं. इसी कारण पंजाब में धान की बोआई के सीजन में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पंजाब के जिला बरनाला के किसान खुद बिहार और यूपी जाकर वहां से मजदूरों के लेकर आए हैं. इस दौरान किसानों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. बरनाला के किसान दो बसों में कुल 60 मजदूरों को लेकर आए.

7. यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

कोरोना वायरस देश के अधिकांश राज्यों में पैर पसार चुका है. हालांकि देश के लिए थोड़ी राहत भरी खबर यह है कि यहां पर ठीक होने वालों की दर धीरे-धीरे बढ़ रही है और देश में मृतक दर तीन फीसदी से भी कम है. देश में तीन लाख से अधिक संक्रमित हैं. वहीं नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

8. वंदे भारत मिशन : इन चार देशों से होगी 1,300 भारतीयों की स्वदेश वापसी

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में शिकागो, सऊदी अरब, नाइजीरिया और दोहा से भारतीयों को लेकर उड़ानें रवाना हो चुकी हैं.

9 . असम बागजान आग मामला : सीएम से मिले पेट्रोलियम मंत्री, घटनास्थल का करेंगे दौरा

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नौ जून को ऑयल इंडिया लिमिटेड के बागजान गैस कुएं में आग लगने की घटना पर चर्चा की.

10. नेपाल नक्शा मामला : भारत ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं, इसे स्वीकार नहीं कर सकते

भारत ने शनिवार को नेपाल द्वारा नये मानचित्र में बदलाव करने और कुछ भारतीय क्षेत्र को शामिल करने से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को संसद के निचले सदन द्वारा पारित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कृत्रिम विस्तार साक्ष्य व ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं है और यह मान्य नहीं है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details