हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,195 तक पहुंची, 1.49 लाख से अधिक केस एक्टिव
नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में रविवार सुबह 8 बजे तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार सुबह आठ बजे तक 35 प्रदेशों में 1,49,348 कोरोना केस एक्टिव हैं.
2.कोरोना : अमित शाह की उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ आज बैठक
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रही. लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गई. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये आज दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के साथ बैठक करेंगे.
3. कोरोना संकट : पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
4.जम्मू कश्मीर : त्राल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियां लगातार जारी हैं. हालांकि, सुरक्षाबलों को पिछले 15 दिनों में बड़ी कामयाबी मिली है. कई शीर्ष आतंकियों को ढेर किया गया है. ताजा घटनाक्रम में त्राल में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. आशंका जताई जा रही है कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं.
5. बिहार : अबकी बार मानसून से निबटने के लिए राजधानी कितनी तैयार ?