नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने चीन और कई अन्य देशों में घातक कोरोना विषाणु के बढ़ते मामले को लेकर वैश्विक चिंता के बीच इस विषाणु से निपटने के लिए भारत की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की. यह बीमारी चीन में फैली हुई है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने चीन में कोरोनावायरस के फैलने के आलोक में उठाए गए कदमों के बारे में बताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हुई बैठक में कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, विदेश सचिव, रक्षा सचिव, स्वास्थ्य सचिव, नागर विमानन सचिव और अन्य कई शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.
सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने मिश्रा को कोरोना विषाणु के संभावित मामलों से निबटने के लिए अस्पतालों और प्रयोगशालाओं की तैयारी तथा इस संदर्भ में तीव्र कार्रवाई दल के कौशल निर्माण के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया.