दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 31 मार्च तक जिम, नाइट क्लब बंद, 50 से अधिक कार्यक्रमों पर रोक : केजरीवाल - coronavirus outbreak

अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार ने मार्च अंत तक सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा को भी बंद कर दिया है.

coronavirus-outbreak-gatherings-of-over-50-banned-in-delhi-amid-virus-scare-weddings-excluded
दिल्ली में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों वाले कार्यक्रमों पर रोक

By

Published : Mar 16, 2020, 3:03 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों की मौजूदगी वाले धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राजनीतिक बैठकें करने की अनुमति नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार ने मार्च अंत तक सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा को भी बंद कर दिया है.

उन्होंने कहा, '31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों वाले धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और राजनीतिक बैठक नहीं होंगी. ये प्रतिबंध प्रदर्शनों पर भी लागू होंगे.'

उन्होंने कहा कि शादियों को कोरोना वायरस के संबंध में जारी पाबंदियों से बाहर रखा गया है लेकिन तारीखों को आगे बढ़ाने पर विचार करने का सुझाव दिया गया है.

पढ़ें :गौतमबुद्ध नगर: कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक सिनेमा हॉल-जिम बंद

उन्होंने बताया कि दिल्ली के तीन होटलों लेमन ट्री, रेड फॉक्स और आईबीआईएस में लोगों को पृथक रखे जाने की व्यवस्था की गई है. साथ ही दिल्ली मेट्रो में भी थर्मल जांच संभव है या नहीं इस पर विचार किया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा कि सभी ऑटो, टैक्सियों को मुफ्त में संक्रमण मुक्त किया जाएगा, अधिकतर स्थानों पर हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details