नई दिल्ली/लखनऊ/हैदराबाद : कोरोना वायरस अब तक 72 देशों में फैल चुका है और अब भारत भी इसकी जद में आ चुका है. दिल्ली में जो कोरोना वायरस के छह संक्रमित मरीज पाए गए थे, उन सभी की जांच निगेटिव आई है. वहीं ओडिशा, हिमाचल, बिहार और झारखंड में एक-एक नया मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और दिल्ली में भी कोरोना के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
दिल्ली स्थित आईटीबीपी के सेंटर में 21 इतालवी पर्यटकों में से 15 का कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार 21 इतालवी पर्यटकों में 15 के परीक्षण सकारात्मक आए हैं.
बिहार में वायरस की एक संदिग्ध
बिहार केमुजफ्फरपुर में भी थाईलैंड से लौटी एक युवती में कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला सामने आया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उसको घर में आइसोलेट करके रखा हुआ है.
बताया जा रहा है कि जिले के वार्ड नंबर-7 की रहने वाली युवती थाईलैंड में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करती है. वो इस वायरस के फैलने के कारण ही वापस अपने घर आई है. सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों की चिकित्सीय जांच के आदेश दिए हैं. इसी के तहत उसकी भी जांच की गई है और उसे आइसोलेट किया गया.
कोरोना के संदिग्ध मामले को देखते हुए मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन ने कहा कि देश के मेडिकल गाइडलाइन के मद्देनजर युवती पर नजर बनाए रखने के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है. अभी युवती में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं, वो ठीक है. अभी तक जिले में चार पेसेंट जांच के लिए आए हैं किसी में कोई वायरस के लक्षण नहीं पाए गए.
झारखंड में मामला आया सामने
झारखंड के धनबाद में एक शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए रिम्स भेजा गया है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध के सैंपल को कोलकाता के एनआइसीडी संस्थान में भेजकर जांच कराई जाएगी. उसके बाद ही यह बताया जा सकता है कि रिपोर्ट पॉजीटिव है या फिर नेगेटिव. फिलहाल उसकी जांच को लेकर रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने तैयारी कर ली है.
ओडिशा और हिमाचल में भी संदिग्ध की पहचान
ओडिशा के पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन रिंकेश रॉय ने बताया है कि एक मालवाहक जहाज के चालक दल के सदस्य को कोरोना वायरस से पीड़ित होने का संदेह है, उसे कटक के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. मरीज को बुखार और गले में खराश के लक्षण हैं.
उधर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी राज्य में एक मामले की पुष्टी की है. उन्होंने कहा कि कोरोनो वायरस का एक संदिग्ध मामला हमारे संज्ञान में आया है. परीक्षण किया जाएगा, तथ्यात्मक स्थिति उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी. हमें पता चला है कि वह व्यक्ति हिमाचल के बिलासपुर का है.
उत्तर प्रदेश में भी मामला सामने आया
कोरोना वायरस के फैलाव की आशंका के मद्देनजर एहतियाती तौर पर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में दो निजी स्कूलों ने मंगलवार से अगले कुछ दिन के लिए अपने यहां कक्षाएं बंद कर दी हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए व्यक्ति के परिजन सहित अन्य कई लोगों को पृथक या आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए और चार देशों के नागरिकों के लिए सामान्य एवं ई-वीजा पर रोक लगा दी है.
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर से इटली के जिस पर्यटक का नमूना पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान को भेजा गया था, वह पॉजिटिव आया है. इस पर्यटक के पहले दो नमूनों की जांच रिपोर्ट में कुछ दिक्कत आयी थी.
इसके साथ ही देश में अभी तक कोविड-19 के संक्रमण के छह मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन मरीज केरल के थे जिनका इलाज हो चुका है और वह स्वस्थ हो गए हैं.
इटली के 69 वर्षीय पर्यटक की पत्नी के नमूने की जांच भी मंगलवार को पॉजिटिव आई है, लेकिन उसके नमूने को फिर से जांच के लिए पुणे भेजा गया है. दंपति को फिलहाल जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दंपति के साथ उस समूह में मौजूद इटली के 21 पर्यटकों और तीन भारतीय टूर ऑपरेटरों को दिल्ली स्थित कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों के लिए बने आईटीबीपी के क्वारेंटिन (पृथक रहने की) सेंटर में रखा गया है.
सोमवार को और दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे निपटने के लिए की गई तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह घबराएं नहीं और सामान्य एहतियात बरतें.