दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा को हुआ कोरोना, 24 घंटे में 29,398 नए मामले - coronavirus updates

corona virus
कोरोना संक्रमण

By

Published : Dec 11, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 6:58 PM IST

18:46 December 11

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े 

उत्तराखंड में 725 नए मामले सामने आए हैं. 508 लोग स्वस्थ हुए हैं और नौ लोगों की मौतें हुई.

कुल मामले : 81,211 

कुल स्वस्थ हुए लोग : 72,987 

मृत्यु : 1,341 

सक्रिय मामले : 5,934

18:45 December 11

24 घंटे में सामने आए नए मामले

24 घंटे में सामने आए नए मामले

24 घंटे में सामने आए नए मामले 

18:44 December 11

24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा

24 घंटे में हुई मौतें

24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा 

18:44 December 11

24 घंटे में ठीक हुए संक्रमित

24 घंटे में ठीक हुए संक्रमित

24 घंटे में ठीक हुए संक्रमित 

18:43 December 11

रिकवरी रेट हुआ 94.84%

रिकवरी रेट

रिकवरी रेट हुआ 94.84%

18:33 December 11

सिंघु बॉर्डर पर भी हो रही कोरोना जांच 

सिंघु बॉर्डर पर कोविड टेस्ट किया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी ने बताया, 'हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 200 टेस्ट करने का है लेकिन अभी हमने 23 टेस्ट किए हैं और सभी नेगेटिव आए हैं. हम लोग सभी को टेस्ट कराने के लिए बोल रहे हैं. हम एंटीजन और RT-PCR टेस्ट कर रहे हैं.' 

18:32 December 11

उत्तर प्रदेश में कोरोना 

कोरोना उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,34,224 हो गई है. रिकवरी का प्रतिशत प्रदेश में 94.94 हो गया है. संक्रमण के बाद अब तक 8,025 लोगों की मौत हुई है. मृत्यु दर अब 1.426% है. कल प्रदेश में 1,68,822 सैंपलों की जांच हुई.

14:47 December 11

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा संक्रमित

कॉनराड संगमा का ट्वीट

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल वे होम क्वारंटाइन हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

10:44 December 11

कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े

कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े

10:21 December 11

कोरोना लाइव अपडेट

कोरोना के आंकड़े

हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29,398 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 97,96,770 हो गई.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 414 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,42,186 पहुंच गई.

देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,63,749 है. 37,528 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 92,90,834 हुई.

इससे पहले गुरुवार को 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 31,522 नए मामले सामने आए थे और 412 लोगों की मौत हुई थी.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 10 दिसंबर तक देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 15,16,32,223 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,72,497 सैंपल गुरुवार को टेस्ट किए गए.

Last Updated : Dec 11, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details