दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार से राहत पैकेज का उम्मीद : सेंसेक्स 29,000 के ऊपर खुला, निफ्टी 8450 पार

भारत में कोरोना वायरस से सामान्य जनजीवन के साथ-साथ बाजार भी प्रभावित है. हालांकि सरकार द्वारा राहत पैकेज की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार में तेजी रही. सेंसेक्स 29,000 के उपर खुला और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 8,450 से ऊपर खुला.

By

Published : Mar 26, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 4:37 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कहर से निबटने के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को आरंभिक कारोबार में तेजी रही.

सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 29,000 से ऊपर खुला और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 8,450 से ऊपर खुला.

सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 73.50 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 28,609.28 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 41.35 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 8,359.20 पर बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 537.93 अंकों की तेजी के साथ 29,073.1 पर खुला और 29,083.88 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 28,607.75 रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 133.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,451 पर खुला और 8,460.65 तक उछला, हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 8,345.60 रहा.

Last Updated : Mar 26, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details