दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो हजार पार

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हजार पहुंच गई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है. वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Feb 19, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:24 PM IST

बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब दो हजार पहुंच गई है. चीन में घातक कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई और इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है. वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं.

आयोग ने कहा कि जिन 136 लोगों की जान गई, उनमें से 132 हुबेई में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति मारे गए.

कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो हजार पार

आयोग ने बताया कि इसके 1,185 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 236 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी, जबकि 1,824 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

सरकारी समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार आयोग ने बताया कि 11,977 मरीजों की हालत गंभीर बनी है और 5,248 लोगों के इससे पीड़ित होने की आशंका है.

एनएचसी ने कहा कि अभी तक कुल 14,376 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस : जांच के बाद दिल्ली से आंध्र प्रदेश लौटे 35 भारतीय

वहीं चीन में वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक डॉक्टर लिउ झिमिंग की कोरोना वायरस से मंगलवार को मौत हो गई थी.

एनएचसी ने गत शुक्रवार को कहा था कि कुल 1,716 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. 11 फरवरी तक मरीजों के इलाज में लगे छह चिकित्सा कर्मियों की जान जा चुकी थी.

इस बीच, हांगकांग में सोमवार तक इसके 62 मामलों की पुष्टि हो गई थी, जहां इससे एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. वहीं मकाउ में 10 और ताइवान में इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. ताइवान में इसके 22 मामले अभी तक सामने आए हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details