दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में संक्रमितों की संख्या 73, केजरीवाल बोले- ब्रिटेन की उड़ानें 31 जनवरी तक करें स्थगित - 222 और लोगों की मौत

भारत में न्यू कोरोना स्ट्रेन (UK mutant strain) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 73 हो गई है. इसके अतिरिक्त कोविड-19 के 20,346 नए मामले सामने आए है. वहीं पिछले 24 घंटे में 222 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध का विस्तार 31 जनवरी तक किया जाए.

भारत में कोविड-19
भारत में कोविड-19

By

Published : Jan 7, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 4:03 PM IST

नई दिल्ली : भारत में ब्रिटेन से आए नए म्‍यूटेंट स्‍ट्रेन (न्यू कोरोना स्ट्रेन या UK mutant strain) के कुल 73 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसी बीच केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को हटाने और यूनाइटेड किंगडम की उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है. इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यूके में कोरोना की अत्यंत गंभीर स्थिति को देखते हुए वे केंद्र सरकार से उडा़नों पर लगे प्रतिबंध का विस्तार 31 जनवरी तक करने का आग्रह करते हैं.

इससे पहले गुरुवार पूर्वाह्न 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोविड-19 के 20,346 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,95,278 हो गए. वहीं एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 222 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार कुल 1,00,16,859 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 17 दिनों से कोविड-19 के मामले तीन लाख से कम है. अभी 2,28,083 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में छह जनवरी तक कुल 17,84,00,995 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,37,590 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 222 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 66, केरल के 25, पश्चिम बंगाल के 22 और दिल्ली के 16 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,50,336 लोगों की मौत हुई है,

  • महाराष्ट्र के 49,825
  • तमिलनाडु के 12,188
  • कर्नाटक के 12,124
  • दिल्ली के 10,625
  • पश्चिम बंगाल के 9,863
  • उत्तर प्रदेश के 8,441
  • आंध्र प्रदेश के 7,125
  • पंजाब के 5,412

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details