दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में कुल संक्रमित 67 हजार के पार, दिल्ली में रिकॉर्ड 1,295 केस दर्ज - corona virus in india

corona in india
कोरोना महामारी

By

Published : May 31, 2020, 9:20 AM IST

Updated : May 31, 2020, 9:39 PM IST

21:18 May 31

राजस्थान में 214 नए मामले दर्ज

राजस्थान में आज शाम 8.30 बजे तक कुल 214 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 8831 हो गई है. 

21:16 May 31

गुजरात से 438 मामले सामने आए

पिछले 24 घंटे में कोरोना से गुजरात में 31 मौतें हुई हैं और 438 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 16,794 है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

21:15 May 31

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 89 मौतें

महाराष्ट्र में आज 2,487 नए मामले सामने आए और 89 मौतें हुई हैं. राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 67,655 हो गई है. मरने वालों की संख्या 2,286 है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

19:47 May 31

हरियाणा में कुल 2,091 कोरोना संक्रमित

हरियाणा में 168 नए कोरोना के मामले आज रिपोर्ट किए गए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 2,091 हो गई है.

19:45 May 31

तेलंगाना में लॉकडाउन सात जून तक बढ़ा

तेलंगाना सरकार ने रविवार को कंटेन्मेंट जोनों के बाहर के इलाकों में लॉकडाउन को सात जून तक बढ़ाने का फैसला लिया, हालांकि कंटेन्मेंट जोनों में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया गया है.

19:27 May 31

पंजाब में 30 नए मामले दर्ज

पंजाब में 30 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 2,263 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 231 है.

19:23 May 31

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में आठ लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में राज्य में आठ लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में एक दिन में 371 नए कोरोना मामले सामने आए. राज्य में कुल मामले 5,501 हो गए हैं. राज्य में मृतकों की संख्या 245 हो गई है.

19:19 May 31

गृह मंत्रालय में तैनात सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी संक्रमित

गृह मंत्रालय में तैनात सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं. इसके आलावा सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि तीन और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि अब सीआरपीएफ में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 428 हो गई है. इसमें से 239 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. 

19:17 May 31

दिल्ली में फिर नया रिकॉर्ड, एक दिन में 1,295 कोरोना रोगी

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1295 नए रोगी मिले हैं. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वाले 57 लोगों का नया आंकड़ा भी जारी किया है. दिल्ली सरकार ने अपने आधिकारिक बुलेटिन में कहा, दिल्ली में अब तक कोरोना से 473 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं कोरोना की चपेट में आए रोगियों की कुल संख्या 19,844 हो गई है.

18:48 May 31

तमिलनाडु में  1,149 नए मामले सामने आए

तमिलनाडु में रविवार को संक्रमण के 1,149 नए मामले रिपोर्ट किए गए और दिनभ में 13 मौतें हुई हैं. राज्य में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 22,333 हो गई है और मृतक आंकड़ा 173 तक जा पहुंचा है.

18:44 May 31

केरल में 61 और लोग कोरोना संक्रमित

केरल में आज कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 20 विदेश से लौटे हैं, 37 अन्य राज्यों से लौटे हैं और चार लोग संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामले 670 हैं. यह जानकारी केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने दी.

18:42 May 31

पिछले 24 घंटे में 299 लोग कोरोना संक्रमित

कर्नाटक में 30 मई की शाम पांच बजे से 31 मई की शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस 299 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3221 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. 

17:39 May 31

नैनीताल में रिकॉर्ड 227 लोग कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आज में 227 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,030 हो गई है. 

16:39 May 31

पशुओं को मास्क पहनाकर ले जाते किसान

जन जागरूकता के लिए पशुओं को पहनाया मास्क 

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में किसानों ने पशुओं को मास्क पहनाकर बाहर निकला. किसानों का कहना है कि उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के दौरान जागरूक करने के लिए ऐसा किया है. बता दें कि राज्य में कोरोना से 5,130 लोग संक्रमित हैं.

15:39 May 31

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 262 नए मामले

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 262 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल 2,901 सक्रिय मामले हैं. 4,709 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी. 

15:11 May 31

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 98 लोग संक्रमित

पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 98 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,042 हो गई है. वहीं राज्य में दो और लोगों की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या 62 हुई.

15:07 May 31

असम में कोरोना से 56 और लोग संक्रमित

असम में आज कोरोना वायरस के 56 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1,272 हो गई है. इनमें 163 डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में कुल 1,102 सक्रिय मामले हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से राज्य में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी. 

15:04 May 31

उत्तराखंड में 53 और लोग कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 802 हो गई है. 

11:21 May 31

ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 129 सकारात्मक मामले

ओडिशा में एक दिन में सर्वाधिक कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं. शनिवार को ओडिशा में 129 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि 129 मामलों में से 119, संगरोध केंद्रों में हैं, जबकि 10 स्थानीय मामले हैं. इसी के साथ, राज्य में कोविड संक्रमण का आंकड़ा 1,948 तक पहुंच गया है.

10:29 May 31

बीरभूम जिले में लॉकडाउन के अनुपालन की पहल

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए आम लोगों ने खुद पहल की है. सूरी शहर के बरुईपारा इलाके के वार्ड नंबर 14 के निवासियों ने अपने इलाके के प्रवेश द्वार पर बैरिकेड लगा दिया है. निवासियों का कहना है कि COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए वे अजनबियों को जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.

10:14 May 31

देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 8,380 नए पॉजिटिव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. गत 24 घंटे में 8,380 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 89,995 हो गई है.

09:34 May 31

दिल्ली में पुलिसकर्मी की मौत, हरियाणा में 5 और संक्रमित

कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली पुलिस के एक और सिपाही की मौत होने की खबर है. इसके अलावा दिल्ली से सटे हरियाणा के पंचकूला में पांच और लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया. इसी मिशन के तहत अमेरिका से 73 लोग अपने घर लौटे थे. हरियाणा लौटे 73 लोगों में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  

इनमें से तीन कोरोना संक्रमित मरीज अंबाला और एक-एक करनाल और कैथल के रहने वाले हैं. इस बात की जानकारी पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसजीत कौर ने दी है. दोबारा भेजे गए सैंपल में इन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी को अमेरिका से लौटने के बाद रोड भवन मनसा देवी में रखा गया था.  

इन पांचों को भी संबंधित जिलों के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेजा जाएगा. अमेरिका से 73 लोग पंचकूला पहुंचे थे. इन लोगों को पंचकूला के विभिन्न भवनों में ठहराया गया है. रोड भवन में 29, गुज्जर भवन में 15, यादव भवन में 14, बिश्नोई भवन में 15 लोगों को ठहराया गया था. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद इन्हें 14 दिन तक यहीं पर क्वारंटाइन रखा गया है.  

09:28 May 31

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी

30 जून तक लॉकडाउन, आईटी कंपनियों को छूट

तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा. नियमों में दी जा रही ढील को लेकर सरकार ने कहा है कि आईटी कंपनियां और आईटी-सक्षम सेवाएं 20% कर्मचारियों (अधिकतम 40 व्यक्तियों) के साथ कार्य कर सकती हैं.

सरकार ने कहा है कि सभी जिलों को 8 क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा.

आवागमन के संबंध में सरकार ने कहा है कि ई-पास अनिवार्य नहीं होगा. हालांकि, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और थिरुवल्लूर जिले के 7 क्षेत्रों और चेन्नई के 8 क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित रखा गया है.

09:18 May 31

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पुलिस कर रही है जांच

एक जून से नए नियम, पुलिस कर रही है सघन जांच

लॉकडाउन को लेकर बरते जा रहे एतियात की श्रृंखला में हरियाणा पुलिस लोगों के पहचान पत्र की जांच के बाद ही यात्रा की अनुमति दे रही है. दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पुलिस लोगों के पास और आईडी चेक कर रही है. बता दें कि COVID-19 के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के साथ लगी सीमाओं को सील कर दिया है.

बता दें कि गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक लोगों और वस्तुओं के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने या राज्य के भीतर एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने के लिए कोई अलग अनुमति जरूरी नहीं होगी. नए नियम जिसमें अनुमोदन या ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी, 1 जून से प्रभावी होगा.

09:08 May 31

झारखंड में एक दिन के सबसे अधिक मामले

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा है कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) के 72 मामले रिपोर्ट किए गए. उन्होंने कहा कि यह एक दिन का सर्वाधिक बढ़त है. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 594 तक पहुंच गई है.

08:49 May 31

कोरोना लाइव अपडेट

सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच जारी चौथे चरण का लॉकडाउन आज (31 मई) खत्म हो जाएगा. हालांकि, इसी बीच संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. गत 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 8,380‬ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इस दौरान 193 मरीजों की मौत भी हो गई. 

देश में 1.82 लाख से ज्यादा पुष्ट मामले, एक्टिव केस 90 हजार के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 89,995 हजार के करीब है. यानी देश के विभिन्न अस्पतालों में इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. 

अब तक कुल 86,984 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार होने के बाद यह बढ़कर यह 48 फीसदी के करीब हो गया है, जो शुक्रवार को 42.89 फीसदी था.

महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2940 नए मामले सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,168 तक पहुंच गई है. शनिवार को राज्य में 99 मौतें हुईं. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 34,890 हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 2,197 तक पहुंच चुका है. महाराष्ट्र में 28,081 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

Last Updated : May 31, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details