दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : सीएम पटनायक ने पोर्टल पर बहन का नाम किया पंजीकृत, पीएम ने की तारीफ - Corona virus

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी बहन गीता मेहता का नाम अमेरिका से लौटने के बाद पोर्टल पर पंजीकृत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर नवीन पटनायक की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि अन्य लोग भी नवीन बाबू का अनुकरण करेंगे.' पढे़ं खबर विस्तार से...

corona-warning-80-people-register-every-hour
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

By

Published : Mar 19, 2020, 12:01 AM IST

भुवनेश्वर : विदेश से घर लौट रहे लोगों से अधिकारिक कोविड-19 पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करने की अपील करने के कुछ घंटे बाद, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी बहन गीता मेहता का नाम अमेरिका से लौटने के बाद पोर्टल पर पंजीकृत किया.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, 'मैंने विदेश से आने वाली अपनी बहन का विवरण सरकारी पोर्टल में पंजीकृत किया है. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप अपने परिवार के सदस्यों और विदेश से आने वाले दोस्तों के बारे में भी जानकारी दर्ज कराएं. यह कोरोना वायरस से ओडिशा को बचाने में मदद करेगा.'

इसके बाद ने पीएम मोदी ने ट्वीट कर पटनायक की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'बेहतरीन मिसाल कायम करते हुए मुख्यमंत्री जी. मुझे उम्मीद है कि अन्य लोग भी नवीन बाबू का अनुकरण करेंगे.'

नवीन पटनायक के ट्वीट पर मोदी का ट्वीट

कोरोनो वायरस को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. भारत में भी कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बागची ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार ऐसी स्थिति में कोरोना से लड़ने की तैयारी कर रही है.

पढे़ं :ओडिशा में 45 फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का फैसला

ओडिशा में, कोरोना वायरस के चार रक्त नमूनों का जांच की गई और चारों नेगेटिव पाए गए. कोरोना वायरस से निबटने के लिए राज्य में 570 बेड की सुविधा है. साथ ही विभिन्न जिला अस्पतालों में व्यापक व्यवस्था की गई है.

राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक विदेश से लौटने वालों के लिए सरकार द्वारा पोर्टल बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि इसी तरह, कॉल सेंटर के माध्यम से 24 घंटे में 5202 कॉल प्राप्त हुए. इसका मतलब है कि हर घंटे 80 लोग पंजीकरण करा रहे हैं. आज तक, कॉल सेंटर और वेबसाइटों के माध्यम से कुल 2,131 लोगों ने पंजीकरण किया है. सबसे ज्यादा यूएई, अमेरिका के चार-चार, दक्षिण कोरिया और इटली के एक-एक सहित 40 देशों के लोग पंजीकरण के अनुसार ओडिशा लौट रहे हैं.

इनमें से ज्यादातर खोरधा जिले के 38 फीसदी, कटक के 11 फीसदी, गंजम के 7 फीसदी और केंद्रपाड़ा के 7 फीसदी हैं. मलकानगिरी में 29 लोग विदेश से लौट रहे हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर 40 और 60 की उम्र के बीच हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details