दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - farm bill

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Oct 4, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली : हमला करने आए चार संदिग्ध आतंकी हथियारों संग गिरफ्तार

दिल्ली में आतंकी हमला करने आए चार कश्मीरी युवक को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

2. 12 अक्टूबर को फिर होगी भारत-चीन सैन्य कमांडर स्तरीय वार्ता

भारत और चीन के बीच फिर एक बार फिर सैन्य कमांडर स्तर पर बातचीत होने जा रही है. बातचीत का यह दौर 12 अक्टूबर को शुरू होगा.

3. पंजाब : कृषि कानूनों के विरोध में राहुल की 'खेती बचाओ यात्रा' शुरू

पूर्व कांग्रेस प्रमुख और सांसद राहुल गांधी आज से पंजाब में कृषि कानून के विरोध में 'खेती बचाओ यात्रा' ट्रैक्टर रैली शुरू की है. जानकारी के मुताबिक वह ट्रैक्टर रैली के जरिए 50 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

4. हाथरस पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : महिला आयोग

उत्तर प्रदेश के हाथरस केस में पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू चीफ रेखा शर्मा ने कहा है कि जिन लोगों ने भी पीड़िता का नाम या फोटो यूज किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

5. सेना की तस्वीरें पाक भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

सेना के इलाके की तस्वीरें पाकिस्तान के वॉट्सएप ग्रुप पर भेजने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

6. त्रिशूर: महिला चिकित्सक को दोस्त ने मारा चाकू, मौत

विगत मंगलवार को डॉक्टर सोना पर चाकू से हमला हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं आरोपी महेश फरार है.

7. कोविड : 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने 31 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. इससे पहले दिल्ली के सभी स्कूलों को पांच अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया था.

8. राजस्थान के डूंगरपुर कांड में अब तक 97 उपद्रवी गिरफ्तार

राजस्थान के डूंगरपुर में भले ही मामला शांत हो चुका है. स्थितियां सामान्य बताई जा रही हैं, लेकिन पिछले दिनों एनएच 8 पर एसटी अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थकों ने भारी उपद्रव मचाया. हिंसा फैलाने के मामले में अब तक 97 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पुलिस मामले में अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

9. केरल : नौसेना का ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, दो अधिकारियों की मौत

नौसेना के ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में आईएनएचएसएस संजीवनी में मृत्यु हो गई.

10. ड्रग मामला : सीसीबी ने बेंगलुरू में पांच पबों पर की छापेमारी

पुलिस ने शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है.बेंगलुरू के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने रविवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा मादक पदार्थ मामले की जांच में हमने पाया कि आमतौर पर कुछ पबों में मादक पदार्थ लिए जाते हैं. इसलिए, तलाशी वारंट लेकर कल रात पांच पबों की तलाशी ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details