एअर इंडिया ने बताया कि वह वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया भर में अब तक 2800 से अधिक उड़ानें संचालित की हैं. इससे तीन लाख 80 हजार यात्री स्वदेश वापस आए हैं.
6. पिछले 24 घंटे में सामने आए 55 हजार से ज्यादा मामले, कुल 35,747 मौतें
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले दर्ज किए गए और 779 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं.
7. कोरोना से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा : केंद्रीय कोयला मंत्री
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. इस दौरान झारखंड में कमर्शियल माइनिंग पर चर्चा की गई. साथ ही कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऐलान किया कि कोविड-19 संक्रमण से मौत हो जाती है तो उन्हें कंपनसेशन के तौर पर 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.
8. राजस्थान : जयपुर से दूसरी जगह शिफ्ट किए जा सकते हैं कांग्रेस विधायक
राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई. शुक्रवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
9. उत्तराखंड के विधायक हरीश धामी तेज बहाव में बहे, वीडियो हुआ वायरल
बंगापानी तहसील के मोरी गांव में आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनकर लौट रहे कांग्रेसी विधायक हरीश धामी बाल-बाल बचे. हरीश धामी चिमड़ियागाड़ नाले को पार करते समय मलबे के तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से बह गए.
10.राजस्थान में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी, आठ लाख पुस्तकें मौजूद
जैसलमेर जिले के पोकरण में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी मौजूद है. इस पुस्तकाल में करीब आठ लाख पुस्तकों को स्थान दिया गया है. जिनमें विश्व की प्रमुख दर्शन, नीति, इतिहास, ज्ञान-विज्ञान, कानून, अर्थशास्त्र, जीव-जगत, चिकित्सा विज्ञान, शब्द कोष सहित विभिन्न विषयों की दुर्लभ पुस्तकें शामिल हैं.