नई दिल्ली : पूराविश्व इस वक्त कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है. इस जानलेवा वायरस (कोविड19) के बढ़ते मामलों के देखते हुए नौसेना ने करीब 40 देशों की नौसेनाओं के साथ होने वाले अभ्यास मिलन को स्थगित कर दिया है. मिलन 18 मार्च से विशाखापतनम में आयोजित किया जाना था. जानकारी के मुताबिक अब नई तारीख की घोषणा की जाएगी.
सरकार ने सेना, नौसेना और वायु सेना को आने वाले दिनों में 2500 से अधिक संदिग्ध मामलों के लिए संगरोध सुविधाओं के लिए तैयार रहने को कहा है. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिलन अभ्यास के लिए नई तारीखों पर काम किया जा रहा है, जिसमें लगभग 40 देशों को भाग लेना था.