दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - sushant suicide case

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Sep 5, 2020, 1:00 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कांग्रेस विधायक का दावा, चीनी सेना ने किया पांच भारतीयों को अगवा

पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच जारी तनाव के बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि चीनी सैनिकों ने पांच भारतीयों को अगवा कर लिया है.

2. ट्रंप ने की मोदी की तारीफ, कहा- भारत-चीन विवाद में मदद के लिए तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल फरवरी माह में फर्स्ट लेटी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बारे में बोलते हुए कहा कि यह एक अतुल्य जगह और देश है और निश्चित रूप से काफी बड़ा है. उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि वे उनके अच्छे दोस्त हैं.

3. 86,432 नए मामले, 13 दिनों में 30 से 40 लाख हुए संक्रमित

भारत में मात्र 13 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार पहुंच गई, जिनमें से शनिवार को दर्ज 86,432 नये मामले भी शामिल हैं.

4. शौविक-सैमुअल की कोर्ट में पेशी, सुशांत के घर से लौटी सीबीआई टीम

सीबीआई लगातार 15 दिनों से शांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही है और शनिवार को सीबीआई की एक टीम फिर से सुशांत सिंह के बांद्रा स्थित घर पहुंची. सुशांत सिंह के दोस्त सिद्धार्थ पेठानी और सुशांत की बहन मीतू सिंह और सुशांत के नौकर नीरज को भी सीबीआई टीम के साथ घर में मौजूद है. टीम एक बार फिर 14 जून को सुशांत के घर हुई घटना को रिक्रिएट कर रही है और सुशांत की आत्महत्या के पीछे की सही वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

5. जयशंकर का आतंकवाद से निपटने के लिए व्यापक सहयोग का आह्वान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम ब्रिक्स देशों की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शामिल हुए.

6. जम्मू-कश्मीर : पुंछ में पाक सेना ने की गोलीबारी, भारत ने दिया जवाब

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर तीन सेक्टरों में गोलीबारी की और संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

7. तेल टैंकर पोत में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी

श्रीलंका के समुद्र तट के पास तेल टैंकर पोत एमटी न्यू डायमंड में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है. कच्चा तेल लेकर भारत आ रहे इस जहाज में गुरुवार को अचानक आग लग गई थी. घटना के बाद से भारतीय तट रक्षक व अन्य जहाजों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

8. महाराष्ट्र : पालघर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे पालघर में आज देर रात 12:05 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 3.6 थी. वहीं कल भी पालघर जिले के दहानू और तलासरी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

9. छत्तीसगढ़ : बस-ट्रक में भीषण टक्कर, सात मजदूरों की मौत, कई घायल

रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस और ट्रक में टक्कर होने से सात मजदूरों की मौत गई, जबकि करीब 20 मजदूर घायल हो गए. सभी मजदूर ओडिशा से सूरत जा रहे थे.

10. काशी विश्वनाथ धाम में खोदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी विश्वनाथ धाम में खोदाई के दौरान 16वीं शताब्दी के मंदिर के अवशेष मिले हैं. इस पर संतों का कहना है कि यह बड़ा सबूत है कि पुरातन काल में मस्जिद के स्थान पर मंदिर स्थापित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details