सैंडलवुड ड्रग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी और तीन अन्य लोगों से पूछताछ करेगी. ईडी के अधिकारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ करेंगे. बता दें कि इस मामले में केंद्रीय क्राइम ब्रांच (सीसीबी) पहले से ही जांच कर रही है.
6. देश में 58 लाख से ज्यादा संक्रमित, 92, 290 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,141 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 58,18,571 लाख हो गई है. इनमें से 47,56,165 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.
7. रोग प्रसार नियंत्रण के लिए केरल को संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार
केरल ने गैर-संचारी रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में 'उत्कृष्ट योगदान' दिया है. इस योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से केरल को पुरस्कृत किया गया है.
8. एनआईए की 30 जगहों पर छापेमारी, मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
बेंगलुरु हिंसा केस में एनआईए ने गुरुवार को 30 स्थानों पर छापेमारी की. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
9. 'रॉबिनहुड वीडियो' पर घिरे गुप्तेश्वर पांडेय, आरजेडी ने बताया वर्दी का अपमान
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के रॉबिनहुड वाले वीडियो पर सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी ने सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
10. पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत बेहद गंभीर
मशहूर पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर है. एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पांच अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी स्थिति बेहद नाजुक है.